
servant
सफाई की आड़ में एक कामवाली बाई ने मकान मालिक की पत्नी का चेन व लॉकेट पर हाथ साफ कर दिया।
आनासागर पुलिस चौकी के सामने रहने वाले संजय पाठक ने शिकायत में बताया कि 18-20 अगस्त को कामवाली बाई सफाई करने के दौरान बैडरूम में पड़ी सोने की चेन और लॉकेट ले गई।
कामवाली बाई का कमाल, चमका दिए बरसों पुराने चेन और लॉकेट
काम वाली बाई ने दिखाया अपना हुनर। कौशल को देखकर हरकोई रह गया दंग।
अजमेर.उन्होंने 21 अगस्त को मामले की रिपोर्ट गंज थाने में दी तो कामवाली बाई ने चेन और लॉकेट जल्द मिलने की बात कह दी।
कुछ दिन बीतने पर लौटाने से इनकार कर दिया।पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
Published on:
07 Sept 2016 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
