19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर जिले में अब तक लगाई 35 लाख कोरोना वैक्सीन डोज

19 लाख से अधिक को प्रथम डोज तथा 15 लाख से अधिक को लगी द्वितीय डोजकोरोना टीकाकरण अभियान

2 min read
Google source verification
ajmer

ajmer

अजमेर.अजमेर जिले में शुक्रवार को कुल वैक्सीन डोज का आंकडा बढ़कर 35 लाख से ज्यादा हो गया। जिले में 19 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की प्रथम खुराक तथा 15 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की द्वितीय खुराक लग गई है। इसी प्रकार जिले में 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 वर्ष तक आयुवर्ग के 60 हजार से अधिक बच्चों को प्रतिरक्षित किया गया।
सीएमएचओ डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा टीकाकरण अभियान की सीधी मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले में अब तक 35 लाख 2 हजार 754 व्यक्तियों का टीकाकरण होना एक बड़ी उपलब्धि हैं। अब तक 19 लाख 10 हजार 424 को टीके की प्रथम खुराक दी चुकी है। इसी प्रकार द्वितीय खुराक 15 लाख 92 हजार 330 व्यक्तियों को लगाई गई है।

जिले में अब तक 27 लाख 65 हजार 143 व्यक्तियों को कोविशील्ड तथा 7 लाख 37 हजार 611 व्यक्तियों को कोवैक्सीन लगाई गई है। टीकाकरण में 17 लाख 73 हजार 18 पुरूष तथा 17 लाख 29 हजार 28 महिलाओं को प्रतिरक्षित किया गया है। इनमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 5 लाख 59 हजार 938 व्यक्ति, 45 वर्ष से 60 वर्ष के 7 लाख 69 हजार 61, तथा 18 वर्ष से 44 वर्ष के 21 लाख 13 हजार 720 व्यािक्त शामिल हैं। 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 वर्ष तक आयुवर्ग के 60 हजार 35 बच्चों को कोवैक्सीन टीके से प्रतिरक्षित किया गया।

एडीए की भू-उपयोग परिवर्तन तथा स्ट्रिप ऑफ लैंड कमेटी की बैठक

अजमेर विकास प्राधिकरण
अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण की भू-उपयोग परिवर्तन कमेटी की बैठक शुक्रवार को हुई। इस दौरान ८० फुट रोड से सम्बन्धित २० प्रकरण निस्तारित करते हुए उनका भू-उपयोग परिवर्तन किया गया। इसके अलाव स्ट्रिप ऑफ लैंड के दो मामले भी बैठक में रखे गए। ९० बी के लम्बित प्रकरणों को एक सप्ताह में निस्तारित करने के लिए तहसीलदार तथा गिरदावरों व पटवारियों को निर्देश दिए गए। कोर्ट केस से सम्बन्धित मुकदमों का रिव्यू करते हुए हाईकोर्ट में विचाराधीन मामलों में जवाब दावा पेश करने तथा प्रभावी पैरवी के निर्देश दिए गए। होटल मान सिंह पैलेस के मामले में राज्य सरकार को जवाब भेजा गया।