scriptRailway News : पुणे-जयपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन | Special train will run between Pune and Jaipur | Patrika News

Railway News : पुणे-जयपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

locationअजमेरPublished: Oct 19, 2019 01:46:29 am

ajmer railway news : दिपावली पर अतिरिक्त यात्री दबाव के चलते रेलवे ने पुणे-जयपुर के बीच दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। दोनों ट्रेन में 2 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड सहित 22 कोच होंगे। यह मार्ग में लेनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, वलसाड , सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, जोरा, मंदसौर, नीमच, निम्बाहेड़ा, चित्तौडगढ़़, अजमेर और स्टेशन पर रुकेगी।

Railway News : पुणे-जयपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Railway News : पुणे-जयपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

अजमेर. दिपावली पर अतिरिक्त यात्री दबाव के चलते रेलवे ने पुणे-जयपुर के बीच दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। दोनों ट्रेन में 2 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड सहित 22 कोच होंगे। यह मार्ग में लेनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, वलसाड , सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, जोरा, मंदसौर, नीमच, निम्बाहेड़ा, चित्तौडगढ़़, अजमेर और स्टेशन पर रुकेगी।
गाडी संख्या 82113 पुणे-जयपुर सुविधा स्पेशल रेल 22 और 29 अक्टूबर को पुणे से प्रत्येक मंगलवार को 19.50 बजे रवाना होकर बुधवार को 20.25 बजे जयपुर पहुंचेगी । इसी प्रकार गाडी संख्या 82114 जयपुर-पुणे 30 अक्टूबर को 6 नवंबर प्रत्येक बुधवार को जयपुर से 21.55 बजे रवाना होकर गुरूवार को 21.25 बजे पुणे पहुंचेगी ।
इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
बुधवार को गाड़ी संख्या 82113 पुणे-जयपुर चित्तोडगढ़ में 14.10, भीलवाड़ा में 15.22, बिजयनगर में 16.18, अजमेर में 18.0 बजे किशनगढ में 18.41 बजे रुकेगी।

गाड़ी संख्या 82114 जयपुर-पुणे किशनगढ में 23.38, अजमेर में 00.15, विजयनगर में 01.10 बजे, भीलवाड़ा में 02.17 चित्तौडगढ़ में 03.40 बजे रुकेगी
इसी तरह गाडी संख्या 01455 पुणे-जयपुर 5 नवंबर को पुणे से मंगलवार को 19.50 बजे रवाना होकर बुधवार को 20.25 बजे जयपुर पहुंचेगी । गाडी संख्या 01456 जयपुर-पुणे 23 अक्टूबर को जयपुर से 21.55 बजे रवाना होकर 21.25 बजे पुणे पहुंचेगी ।
इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन

गाड़ी संख्या 01455 पुणे-जयपुर सुविधा स्पेशल चित्तोडगढ़ में 14.10 बजे, भीलवाड़ा में 15.22, बिजयनगर में 16.18, अजमेर में 18.00, किशनगढ में 18.41 बजे रुकेगी। गाड़ी संख्या 01456 जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल किशनगढ में 23.38, अजमेर में 00.15, बिजयनगर में 01.10, भीलवाड़ा में 02.17, चित्तौडगढ़ में 03.40 बजे रुकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो