
neet exam conduct in rajasthan fairly
मेडिकल और डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों ने रविवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट (नीट) में किस्मत आजमाई। राजस्थान में करीब 128 केंद्रों पर 88 हजार से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। मेटल डिटेक्टर और कड़ी जांच के बाद प्रवेश मिला। परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी भी हुई। केंद्रों में उन्हें कोई सामग्री ले जाने की इजाजत नहीं मिली।
देश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए सीबीएसई ने रविवार को नीट करवाई। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बायलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री के पेपर हुए। अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर में परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में विद्यार्थियों की 90 फीसदी से ज्यादा उपस्थिति रही।
जांच के बाद मिला प्रवेश
राज्य में सुबह 7.30 बजे से केंद्रों पर विद्यार्थियों की जांच शुरू हो गई। मेटल डिटेक्टर से पुख्ता जांच के बाद शिक्षकों ने उनकी तलाशी ली। विद्यार्थियों को अपने साथ सिर्फ प्रवेश पत्र, पोस्टकार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लाने की मंजूरी मिली। जो विद्यार्थी पूरी बांह की शर्ट पहनकर आए उन्हें तत्काल टी-शर्ट की व्यवस्था करनी पड़ी। जूते पहनकर आए विद्यार्थियों को नंगे पांव परीक्षा देनी पड़ी। परीक्षा के दौरान पेन भी सीबीएसई ने मुहैया कराए।
देरी पड़ गई महंगी
अजमेर सहित जयपुर, कोटा और अन्य परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9.30 बजे बाद पहुंचे विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। गिड़गिड़ाने और मिन्नतें करने के बावजूद केंद्राधीक्षकों ने उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया। कई विद्यार्थियों की आंखों से आंसू बह निकले।
कोड में बांटने से सहूलित
देश भर में विद्यार्थियों को दो कोड में बांटा गया। कोड ए के विद्यार्थियों को सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक जांच के आधार पर प्रवेश दिया गया। कोड बी के विद्यार्थियों को 8.30 से 9.30 बजे तक प्रवेश मिला। मालूम हो राजस्थान में करीब 128 केंद्रों पर 88 हजार से ज्यादा विद्यााथी पंजीकृत थे।
पेपर आसान पर केलक्यूलेटिव
फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायलॉजी के पेपर आसान रहे, पर यह काफी केलक्यूलेटिव रहे। विशेषज्ञों ने फिजिक्स में दो प्रश्नों में बोनस अंक की संभावना जताई। केमिस्ट्री में ऑर्गेनिक का पार्ट कुछ कठिन रहा। बायलोजी में पेपर सभी यूनिट्स से पूछे गए।
Published on:
07 May 2017 08:45 pm

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
