
cbse-mdsu exam form
अजमेर.
चार महीने बाद सीबीएसई और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की सालाना परीक्षाएं प्रारंभ होंगी। अक्टूबर के पहले पखवाड़े में भी दोनों संस्थाओं के सालाना परीक्षा फार्म का अता-पता नहीं है। परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरवाए जाने हैं, लेकिन सीबीएसई और विश्वविद्यालय ने कार्यक्रम ही जारी नहीं किया है।
सीबीएसई के अजमेर, नई दिल्ली, पंचकुला, गुवाहाटी, इलाहाबाद, देहरादून, पटना, भुवनेश्वर, चेन्नई, तिरुवंतपुरम रीजन में दसवीं और बारहवीं में करीब 28 लाख विद्यार्थी अध्ययरत हैं। इनके ऑनलाइन परीक्षा फार्म और कार्यक्रम का अब तक पता नहीं है। ऐसा तब है, जबकि दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं मार्च में प्रारंभ होगी। उधर महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की परीक्षा फार्म फाइल भी परीक्षा और एकेडेमिक के बीच घूम रही है। फीस निर्धारण और अन्य कार्यों को अंजाम देने के बाद ही कार्यक्रम तय किया जा सकता है।
पिछले साल हुई थी किरकिरी
पिछले साल तत्कालीन कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह ने सालाना परीक्षा फार्म भरवाने से पहले विद्यार्थियों के एनरोलमेंट कराने के निर्देश दिए थे। इस प्रक्रिया से तकनीकी फर्म और अन्य को लेकर प्रशासन की परेशानी बढ़ गई। आखिर नवम्बर में फार्म भरने शुरू हो पाए थे। जबकि साल 2016 में तो विश्वविद्यालय ने 31 अगस्त से ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरवाने शुरू कर दिए थे।
फरवरी-मार्च में परीक्षाएं
जहां विश्वविद्यालय की प्रथम वर्ष नॉन कॉलेजिएट की परीक्षाएं 1 या 2 फरवरी से शुरू होंगी। वहीं प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष सहित स्नातकोत्तर कक्षाओं के नियमित और स्वयंपाठी विद्यार्थियों की परीक्षाएं मार्च-अप्रेल में होगी। उधर सीबीएसई प्रतिवर्ष 1 या 2 मार्च से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू करता रहा है। इससे पहले जनवरी-फरवरी में प्रेक्टिकल होंगे। परीक्षा फार्म में विलम्ब हुआ तो दिक्कतें बढ़ेंगी।
मत जाइए सरकारी दफ्तरों में, यहां नहीं मिलेगा आपको कोई
अपनी मांगों को लेकर जिले के मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर हैं। इससे सभी विभागों में कामकाज ठप है। अजमेर विकास प्राधिकरण में योजनाशाखा के ताले ही नहीं खुले तो कलक्ट्रेट व अन्य शाखाओं में सन्नाटा पसरा रहा। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले राजस्व कर्मचारी भी दो दिन के सामूहिक अवकाश पर हैं। वहीं पीएम यात्रा की तैयारियों के कारण कई कर्मचारी अवकाश के बावजूद कामकाज संभाल रहे हैं।
महापड़ाव जारी
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के बैनर तले अजमेर जिले के कर्मचारी अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर जयपुर में महापड़ाव डाले हुए हैं। जिलाध्यक्ष मुकेश घारू ने बताया कि महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष के निर्णय पर कर्मचारी प्रधानमंत्री की सभी में शामिल हुए।
Published on:
09 Oct 2018 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
