
#svarnimbhaaratabhiyaan: निरोगी राजस्थान कार्यक्रम में स्वर्णिम भारत अभियान की ली शपथ
अजमेर . सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में शनिवार निरोगी राजस्थान (nirogee raajasthaan) कार्यक्रम में स्वर्णिम भारत अभियान (Patrika Golden India Campaign) की शपथ लेते चिकित्सा विभाग के कर्मचारी व अन्य। इस दौरान करीब डेढ हजार ने स्वच्छता के लिए 70 घंटे सहयोग की शपथ ली।
यह भी पढ़ें : #Patrikasvarnimbharatabhiyan: देश को स्वच्छ बनाने की ली शपथ
अजमेर. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत रविवार को जवाहर रंगमंच पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के समारोह के दौरन शपथ ग्रहण समारोह हुआ। संयोजक इंद्रेश कुमार सहित देश भर से आए मुस्लिम धर्मालंबियों, सज्जादानशीन और युवाओं ने स्वच्छता, पॉलीथिन मुक्त और पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली। लोगों अन्य ने शहर-जिले में स्वच्छता के लिए साल में 70 घंटे देने का संकल्प लिया।
Published on:
24 Feb 2020 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
