script#Patrikaswarnimbharatabhiyan: बेटियों ने ली शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान की शपथ | Patrika swarnim bharat abhiyan news in ajmer | Patrika News

#Patrikaswarnimbharatabhiyan: बेटियों ने ली शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान की शपथ

locationअजमेरPublished: Feb 21, 2020 05:47:18 pm

Submitted by:

Preeti

सालभर में 70 घंटे श्रमदान करने की ली शपथ, राजस्थान पत्रिका के महाभियान तहत ली शपथ

#Patrikaswarnimbharatabhiyan: स्वर्णिम भारत महाभियान में भागीदारी निभाएंगी बेटियां

#Patrikaswarnimbharatabhiyan: स्वर्णिम भारत महाभियान में भागीदारी निभाएंगी बेटियां

अजमेर. राजस्थान पत्रिका के महाभियान स्वर्णिम भारत (patrika svarnim bharat abhiyaan) में भागीदारी एवं वर्षभर में करीब 70 घंटे श्रमदान कर अपने गांव, शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान की शपथ ली गई। बेटियों ने संविधान एवं अपने मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन करने का भी संकल्प दोहराया।
यह भी पढ़ें

#Svarnimbharatabhiyaan : शिवरात्रि पर शिव भक्तों ने शिवालयों में ली शपथ

अजमेर में बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फॉयसागर (रामनगर) एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्शनगर में स्वर्णिम भारत अभियान में 70 घंटे यानि प्रतिदिन 11 मिनट अपने गांव, शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए शपथ ली गई।
यह भी पढ़ें

#svarnimbhaaratabhiyaan: महाशिवरात्रि पर महिला शक्ति ने ली स्वच्छता की शपथ

अपने स्कूल परिसर को स्वच्छ व सुन्दरता के भी प्रयास किए जाएंगे। फॉयसागर स्कूल में प्रधानाचार्या मंजू डीडवानिया के अनुसार सभी स्टाफ व बालिकाओं तथा आदर्शनगर स्थित स्कूल में प्रधानाचार्या शांता भिरयानी के अनुसार शिक्षिकाओं व बालिकाओं ने शपथ ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो