अजमेर. फॉय सागर रोड , प्रेम नगर स्थित शिवम पब्लिक स्कूल में राजस्थान पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान के तहत शपथ लेते स्कूली छात्र-छात्राएं । करीब साढे 400 बच्चों ने शपथ ली । स्कूल की अध्यापिका मीनाक्षी ने शपथ दिलाई व स्कूल के डायरेक्टर राकेश ने पत्रिका का आभार व्यक्त किया।