Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशोर ने छह वर्षीय बालिका से की अश्लील हरकत

पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज, किशोर को किया निरूद्ध, बालिका का कराया मेडिकल

2 min read
Google source verification
IPS Abhishek Adansu

मदनगंज थाने के बाहर एकत्र लोग एवं सूचना पर पहुंचे प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक अदांसु।

माता-पिता के साथ किशनगढ़ के बाजार में कपड़े खरीदने आई समुदाय विशेष की छह वर्षीय बालिका के साथ रेडिमेड कपड़ों की शॉप में काम करने वाले नाबालिग सेल्समैन ने अश्लील हरकत कर दी। मदनगंज थाना पुलिस ने बालिका की मां की शिकायत पर पोक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर किशोर को निरूद्ध कर सम्प्रेक्षण गृह ​भिजवाया गया, वहीं बालिका का मेडिकल कराया गया है।

कपड़े खरीदने बाजार आई

जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में पर्व के मद्देनजर समुदाय विशेष की छह वर्षीय बालिका माता-पिता के साथ कपड़े खरीदने रविवार शाम बाजार आई। उन्होंने राजकीय शार्दूल स्कूल के पास रेडिमेड कपड़ों की शॉप में बालिका के लिए कपड़े दिखाने की बात कही। इस दौरान किशोर (सेल्समैन) कपड़े दिखाने लगा। कुछ कपड़े पसंद नहीं आने पर वह बालिका को शॉप में दूसरे काउंटर पर ले जाकर कपड़े दिखाने लगा। आरोप है कि कपड़ों के नाप के दौरान ही उसने बालिका के साथ अश्लील हरकत कर दी। कपड़ों की खरीदारी के बाद बालिका माता-पिता के साथ चली गई।

किशोर को थाने ले गई पुलिस

घर पहुंचकर उसने मां को दर्द होने की शिकायत की। पूछने पर उसने बताया कि कपड़े दिखाने के दौरान सेल्समैन ने उसके साथ अश्लील हरकत की है। इस पर माता-पिता बालिका के साथ रात 9 बजे फिर शॉप पर पहुंचे। यहां संचालक को किशोर (सेल्समैन) की करतूत बताई। संचालक ने बालिका से अश्लील हरकत करने वाले के बारे में पूछा तो उसने किशोर की तरफ हाथ से इशारा कर इसकी पुष्टि की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर को थाने ले गई। बालिका के माता-पिता भी उसे लेकर थाने पहुंच गए।

सख्त कार्रवाई की मांग

जानकारी मिलने पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहित खंडेलवाल, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष हमीदा बानो, शक्की मोहम्मद, आजम कुरैशी भी थाने पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक अदांसु भी थाने पहुंच गए और नियमानुसार उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान समुदाय विशेष के लोगों की भीड़ थाने के भीतर और बाहर एकत्र हो गई। पुलिस ने पोक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे निरूद्ध कर लिया। इसके बाद मौके पर जमा लोग थाने से रवाना हो गए।