21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस स्टैंड हो रहा बदहाल. . .दीवारों में सीलन, छत के सरिए बाहर

केन्द्रीय बस स्टैंड के दफ्तरों के हाल बेहाल कर भवन व राजस्व मंडल के भवन की तरह ही केन्द्रीय रोडवेज बस सटैंड के भवन के हालात भी बदतर हैं। पिछले कई सालों से भवन का रखरखाव नहीं होने से यह जर्जर हो चला है।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jul 01, 2023

बस स्टैंड हो रहा बदहाल. . .दीवारों में सीलन, छत के सरिए बाहर

बस स्टैंड हो रहा बदहाल. . .दीवारों में सीलन, छत के सरिए बाहर

अजमेर. कर भवन व राजस्व मंडल के भवन की तरह ही केन्द्रीय रोडवेज बस सटैंड के भवन के हालात भी बदतर हैं। पिछले कई सालों से भवन का रखरखाव नहीं होने से यह जर्जर हो चला है। बस स्टैंड पर निर्मित कार्यालय कक्षों की दीवारों में सीलन से प्लास्टर उखड़ गया है।छतों में दरार व पानी टपकता है।छह करोड़ रुपए हुए थे स्वीकृत

अजमेर सहित जिले के प्रमुख बस स्टैंड के लिए करीब छह करोड़ रुपए इनके जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृत किए गए थे। लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं करवाया गया।

बारिश बाद ही निर्माण शुरू होने की संभावना

जानकारों के अनुसार अब बारिश के बाद ही निर्माण कार्य शुरू हो सकेंगे। 30 सितम्बर तक निर्माण व मरम्मत कार्य आमतौर पर नहीं होते। इसके लिए तीन माह और इंतजार करना पड़ सकता है।इनका कहना है

निविदा प्रक्रिया शुरू हो गई है। संबंधित फर्म को ठेका दिए जाने के बाद काम शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल काम शुरू नहीं हुआ है।सुदीप शर्मा, मुख्य प्रबंधक

केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड, अजमेर

डॉक्टर्स-डे पर चिकित्सकों ने निकाली साइकिल रैली
अजमेर. डॉक्टर्स-डे पर शनिवार सुबह 6 बजे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने आनासागर गौरव पथ चौपाटी से रीजनल कॉलेज चौपाटी तक साइकिल रैली निकाली। प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह ने रैली का शुभारंभ किया। आरएमसीटीए के अध्यक्ष डॉ. अरविंद खरे ने कहा कि चिकित्सकों का पेशा धैर्य, अनुशासन और सेवा से जुड़ा है। एसबीआई के एजीएम मूल चंद मीणा ने चिकित्सकों की समाज में विशेष भूमिका बताई। रैली में चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों की भागीदारी रही। एसबीआई की जेएलएन शाखा प्रबंधक कल्पना चौहान ने स्मृति चिह्न के रूप में पौधे सौंपे।