7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीर्थराज पुष्कर की हालत गांव से भी बदतर

मूलभूत समस्याआें के निस्तारण में पालिका प्रशासन नाकाम साबित, पुष्कर एसडीओ ने जताई नाराजगी, व्यवस्थाएं सुधारने को भेजा स्मरण पत्र

2 min read
Google source verification
तीर्थराज पुष्कर की हालत गांव से भी बदतर

तीर्थराज पुष्कर की हालत गांव से भी बदतर

पुष्कर. पुष्कर नगरपालिका प्रशासन कस्बे में मूलभूत समस्याओं के निराकरण करने के साथ साथ सरोवर के कैचमेन्ट एरिया व क्षेत्र में अतिक्रमण रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुआ है। हालत यह है कि जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं सुधारने को लेकर दिए गए निर्देशों की भी केवल रिकॉर्ड पर कार्य पूरा करने की खानापूर्ति की जा रही है। इसको लेकर उपखंड अधिकारी देविका तोमर ने गहरी नाराजगी जताते हुएपालिका की अधिशाषी अधिकारी को समस्याओं के निस्तारण में पालिका प्रशासन को लापरवाह बताते हुए कार्रवाई के लिए स्मरण पत्र भेजा है।

गंदगी, अतिक्रमण, जलभराव

एसडीओ तोमर की ओर से पालिका ईओ रेखा जैसवानी को लिखे स्मरण पत्र में कहा गया कि पुष्कर सरोवर के घाटों पर गंदगी, अनाज बिक्री, कस्बे में भटकते लावारिस पशुओं की भरमार दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रही है। जलभराव क्षेत्र, सावित्री मार्ग, परिक्रमा मार्ग सहित अन्य कॉलोनियों में पानी की निकासी की व्यवस्था नही की गई है। इसके अलावा रामदेवरा जातरुओं के लिए रोशनी व पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। पुष्कर घाटी व कस्बे में स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है। कचरा-पात्रों के बार अथाह गंदगी पड़ी देखी जा सकती है। अस्थायी अतिक्रमण की भरमार है। पत्र में बताया है कि वराह घाट, ब्रह्म चौक में अन्नपूर्णा मठ, वीआईपी रोड एवं पालिका प्रशासन की लापरवाही से सरोवर के डूब क्षेत्र में नियम विरुद्ध निर्माण हो रहे हैं।

समस्याओं का निराकरण, न ही रिपोर्ट ही भिजवाई

पत्र में बताया गया है कि निरीक्षण के दौरान मिली समस्याओं के निराकरण के निर्देश देकर रिपोर्ट मांगी गई थी। न तो समस्याओं का निराकरण हुआ और न ही रिपोर्ट ही भेजी गई है। एसडीओ तोमर ने व्यवस्थाएं सुधारने का पुन:, स्मरण पत्र की प्रति स्थानीय निकाय निदेशक को भेजी है। इस बारे में जानकारी चाहने पर ईओ जैसवानी ने बताया कि पत्र का जवाब भेज दिया गया है। गौरतलब है कि वर्तमान में तीर्थराज पुष्कर में हजारों जातरू आ रहे हैं लेकिन कस्बे की हालत गांव से भी बदतर हो गई है। सडक़ें टूटी है हर जगह अंधेरा ही अंधेरा है। बाजार व घाटों पर कचरा बिखरा पड़ा है कचरा पात्रों के बाहर कचरे के ढेर लगे हैं।