18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

.कांग्रेस सरकार ने कमजोर तबके को फिर लगाया लाइन में

- महंगाई राहत कैंप को लेकर बोले नेता प्रतिपक्ष राठौड़ - कहा- भाजपा में सबसे बड़ा चेहरा मोदी, पार्टी में चेहराें की लड़ाई नहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि भाजपा शासन काल में ही कमजोर तबके को पहले ही रियायतें व सुविधाएं दे रखी हैं। उन्हें कभी री-रजिस्ट्रेशन के नाम पर नहीं बुलाया।

Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

May 27, 2023

अजमेर. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि भाजपा शासन काल में ही कमजोर तबके को पहले ही रियायतें व सुविधाएं दे रखी हैं। उन्हें कभी री-रजिस्ट्रेशन के नाम पर नहीं बुलाया। कांग्रेस ने कैंप के नाम पर ऐसे जरूरतमंद को दोबारा लाइन में लगा दिया। राठौड़ शुक्रवार को पीएम मोदी की 31 मई की यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में शुक्रवार को अजमेर पहुंचे। राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत के प्रमुख अंश :-

सवाल : अजमेर में प्रधानमंत्री मोदी की सभा की प्रमुख वजह क्या है ?

राठौड़ : अजमेर ऐतिहासिक धरा है। संभाग की अब तक की सबसे बड़ी सभा साबित होगी। अजमेर पृथ्वीराज की नगरी, तीर्थराज पुष्कर, दयानंद सरस्वती की निर्वाण स्थली व निम्बार्काचार्य की पीठ है। ऐसे में ऐतिहासिक व आध्यात्मिक महत्व कहीं और से ज्यादा है।सवाल – विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की क्या तैयारी है ?

उत्तर – इस बार पिछली कमियां ठीक होंगी। नागौर में हुई सभा को देखने के बाद कह सकता हूं कि संभाग में कांग्रेस सरकार से लोग त्रस्त हैं। वोट की चोट से सरकार की विदाई में लोगों का सबसे बड़ा योगदान होगा।

सवाल – मुख्यमंत्री कल्याणकारी योजनाओं के आधार पर सरकार रिपीट का दावा कर रहे हैं ?

उत्तर – मुख्यमंत्री का दावा मुंगेरीलाल के हसीन सपने साबित होंगे। उन्होंने दावा किया कि एक करोड़ से अधिक को लाभान्वित कर दिया यह गलत है। पूर्व में सरकारी योजनाओं के लाभार्थी पंजीकृत हैं। भाजपा कार्यकाल में विशेष योग्यजन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन 500 से 750 रुपए कर दी गई। हमने उन्हें पुन: पंजीकरण के लिए नहीं बुलाया। कांग्रेस ने उन सब को धूप में लाइन में खड़ा कर दिया।

सवाल – कांग्रेस सरकार ने बिजली के बिल में छूट का एलान किया, इसे कैसे देखते हैं?

उत्तर – बिजली तारों में नहीं बिलों में दौड़ रही है। बिल 40 प्रतिशत बिल बढ़ा। फ्यूलचार्ज बढ़ा हुआ है। महंगाई राहत का दावा करने वाली सरकार में सर्वाधिक मंडी टैक्स 2.6 प्रतिशत है। बिजली आदि पर अन्य राज्यों की तुलना में अधिक टैक्स है। अब लोग कांग्रेस से राहत दिलाने की बात करते हैं।

सवाल -भाजपा राजस्थान में किस चेहरे को लेकर चुनाव लड़ेगी?

जवाब : हम कभी सत्ता की लड़ाई में नहीं उलझे। कांग्रेस के दो गुट पांच सितारा होटल में कैद होते हैं, तो कभी पूर्व उपमुख्यमंत्री आरपीएससी की ओर इशारा करते हुए पदयात्रा में कहते हैं कि बाबूलाल कटारा को किसने आयोग में नामजद किया। सरकार के मंत्री खुद भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं। आपाधापी व गलाकाट प्रतियोगिता कांग्रेस में चलती है। हमारा सबसे बड़ा चेहरा नरेन्द्र मोदी हैं। कमल का फूल हमारा निशान है। चेहरों की लड़ाई हमारे यहां बिल्कुल नहीं है।