31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साढ़े 5 टन डोडा चूरा से भरा ट्रक छोड़कर चालक फरार

राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर दौराई के निकट लावारिस हालत में खड़ा मिला ट्रक, 260 कट्टों में भरा था डोडा पोस्त

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Jun 27, 2025

साढ़े 5 टन डोडा चूरा से भरा ट्रक छोड़कर चालक फरार

साढ़े 5 टन डोडा चूरा से भरा ट्रक छोड़कर चालक फरार

अजमेर(Ajmer news). मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में जिला पुलिस को राजमार्ग पर बड़ी कामयाबी मिली है। राजमार्ग पर नाकाबंदी व तलाशी की कार्रवाई में बुधवार रात तस्कर डोडा पोस्त से भरा ट्रक छोड़ भागे। सर्विस लेन पर खड़े ट्रक की तलाशी में साढ़े 5 टन डोडा पोस्त बरामद किया। रामगंज थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

एसपी वंदिता राणा के अनुसार मादक पदार्थ और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान में जिला पुलिस की ओर से लगातार राजमार्ग पर निगरानी रखी जा रही है। बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर एएसपी शहर हिमांशु जांगिड के निर्देशन में सीओ दक्षिण ओमप्रकाश सरावग के सुपरविजन में रामगंज थाने के उप निरीक्षक अनिल गुजराल व टीम ने सघन तलाशी अभियान के राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर दौराई गांव की सरहद पर सर्विस लेन पर खड़े झारखंड रजिस्ट्रेशन नम्बर का ट्रक काफी देर से संदिग्ध हालात में खड़ा दिखा। सम्भवत: पुलिस को देखकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें साढ़े 5 टन(5500.140 किग्रा) अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त भरा था। मादक पदार्थ डोडा पोस्त जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया। कार्रवाई में उपनिरीक्षक अनिल गुजराल के साथ हैडकांस्टेबल पवन कुमार यादव, पवन कुमार, शिव कुमार, प्रेमप्रकाश, योगेश, धीरसिंह, सुरेन्द्रसिंह, भगवतसिंह, सिपाही शंकरलाल, हिम्मत, अजीत, शेरसिंह, मनोज व प्रकाश सिंह शामिल है।

260 कट्टों में भरा था डोडा चूरा

राजमार्ग पर सर्विस लेन पर संदिग्ध हालात में खड़े ट्रक में लदे माल की तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के 260 कट्टों में मादक पदार्थ डोडा पोस्त भरा मिला। सूचना पर सीओ ओमप्रकाश व अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक व मादक पदार्थ जब्त कर अनुसंधान शुरू कर दिया। अनुसंधान अलवरगेट थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह जाखड़ को सौंपा है।

Story Loader