
Current spread in the field due to collapsed pole wires, 3 cow died,Current spread in the field due to collapsed pole wires, 3 cow died,कॉलोनियों तक पहुंची मरी हुई मछलियों की दुर्गंध
अजमेेर. गत 17 जून को बिपरजॉय तूफान के बाद हुई बारिश से ओवरफ्लो हुआ आनासागर खाली किए जाने के बाद भी लोग परेशान हैं। पहले ओवर फ्लो के कारण सड़कों में पानी से लोग परेशान हुए। इसके बाद चैनल गेट खोलकर झील के खाली होने से मछलियों के मरने व गंदगी से क्षेत्र में दुर्गंध व्याप्त है। अब तक क्रिश्चियनगंज व झील के आसपास के क्षेत्र में मछलियों की बदबू थी जो अब अन्य आवासीय कॉलोनियों तक पहुंच गई है।
पूर्व भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि आनासागर नाले का पानी नीचे उतरते ही मछलियां मरने को लेकर प्रशासन को अवगत कराया था। मछलियों की दुर्गंध से लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है।निगम ने किया सफाई का दावा
नगर निगम अजमेर ने आनासागर झील के जल स्तर कम होने के बाद झील के किनारे नजर आ रहे कचरे की साफ-सफाई शुरू कर दी है। श्रमिकों की मदद से झील के किनारे नजर आने वाले कचरे को साफ किया जा रहा है। झील का जल स्तर 11 फीट होने से कई स्थानों पर कचरा सतह पर नजर आने लगा है। नगर निगम ने ऐसे स्थानों पर सफाई शुरू कर दी है।
एडीए के संविदा कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण के 37 संविदा कर्मियों ने दो माह से वेतन नहीं मिलने के विरोध में बुधवार को सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया। संविदा कर्मियों ने प्लेसमेंट एजेंसी पर दो माह से वेतन नहीं देने पर रोष जताकर प्राधिकरण सचिव अमानुल्ला खां को ज्ञापन दिया।
इसके विरोध में बुधवार को समस्त संविदा कर्मियों ने मई व जून का वेतन नहीं मिलने के विरोध में प्रदर्शन व नारेबाजी कर कार्य बहिष्कार किया। इससे सिंगल विंडो, नियमन, एलआर, लेखा,योजना व आरटीआई विभागों में कम्प्यूटर कार्य प्रभावित हुआ।
Published on:
05 Jul 2023 10:59 pm

बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
