
रोडवेज बस स्टैंड पर छात्राओं को बस से उतारा, कहा छोटी दूरी की सवारी नहीं बैठाते !
घाटे में चल रही राजस्थान राज्य पथ परिवहन बसों से सवारियों को उतारने के आरोप का मामला सामने आया। शनिवार को केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर बीकानेर डिपो की बस संख्या 4808 के बस चालक अशोक व परिचालक मदनलाल बस को दोपहर करीब दो बजे बीकानेर के लिए रवाना होना था। इस दौरान अजमेर बस स्टैंड से थांवला जाने के लिए सवार हुई कॉलेज छात्राओं को बस से उतार दिया गया। इससे छात्राएं आक्रोशित हो गईं। उन्होंने ड्यूटी ऑफिसर के कक्ष में मामले की शिकायत दी। बाद में छात्राओं को दूसरी बस से रवाना किया गया।छात्राओं थांवला निवासी सुमन मेघवाल व सुमन विश्नोई आदि ने रोडवेज परिचालक के व्यवहार पर खासा विरोध जताया। उनका कहना रहा कि वह अजमेर में राजकीय पृथ्वीराज सम्राट महाविद्यालय में पढ़ती हैं। यह थांवला की रहने वाली हैं।
नागौर - बीकानेर प्लेटफार्म पर वह शनिवार को बीकानेर डिपो की बस में थांवला जाने के लिए बैठना चाह रहीं थी लेकिन कथित तौर पर परिचालक ने उन्हें कम दूरी की सवारी होने का कहते हुए नीचे उतार दिया। छात्राओं का कहना था कि रोडवेज परिचालक नागौर व बीकानेर मार्ग पर पड़ने वाले कई गांवों की सवारियों को नहीं लेते। इस दौरान उन्हें दूसरी बस का इंतजार करना पड़ता है। घटना की मौखिक शिकायत ड्यूटी आफिसर को की।परिचालक मदनलाल का कहना था कि जो सीट नम्बर पहले से आवंटित हैं उस पर छात्राएं बैठना चाह रहीं थी इसलिए उन्हें उठाया गया। स्टेंडिंग जा सकती हैं। दूसरी बस भी आ रही है। वैध टिकिट होने पर किसी को भी नहीं उतारा। टिकिट ले कर बैठना चाहिए।
बस सवारियां छोड़ कर जाने की कई घटनाएं
शनिवार को रोडवेज बस स्टैंड के डीओ कक्ष में कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें सवारियों के पास टिकिट होने के बावजूद बस रवाना कर दी गई। बाद में सवारियों को दूसरी बस में अनमुति दी गई। सवारियों का कहना है कि आए दिन यह समस्या रहती है। बस चालक परिचालक जल्दबाजी में सवारियां नहीं उठाते। रोडवेज प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि एक बार अनूुमति दी जा सकती है बार बार बस मिस वह अपनी सुविधा अनुसार करते हैं ऐसे में सवारियों का जागरूक रहना होगा। अन्यथा दूसरी बस का टिकिट लेना होगा।
Published on:
17 Feb 2024 11:43 pm

बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
