अजमेर

सोते रहे मकान मालिक, चोरों ने उड़ाया माल

सुबह जाग हुई तो चोरी की वारदात का पता चला

less than 1 minute read
Nov 18, 2021
सोते रहे मकान मालिक, चोरों ने उड़ाया माल

अजमेर. मकान मालिक की मौजूदगी के बावजूद चोर क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात अंजाम दे गए। सुबह जाग हुई तो चोरी की वारदात का पता चला। मकान मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

पुलिस के अनुसार कोटड़ा निवासी आलोक ढोटिया ने बताया कि 14 नवम्बर को परिवार के कुछ सदस्य शादी में गए हुए थे जबकि कुछ सदस्य पहले आ गए। रात दो बजे सभी लोग घर लौट आए। सबके सोने के बाद रात 2 बजे बाद चोर खिड़की की ग्रिल निकालकर मकान में दाखिल हुए। जिन कमरों में परिवार के सदस्य सो रहे थे उसमें वे दाखिल नहीं हुए लेकिन दूसरे कमरों में रखी अलमारियों के लॉक तोड़कर चोरी की वारदात अंजाम दी।
सब्बल से निकाली ग्रिल

अमित ढोटिया ने बताया कि चोर ने खिड़की की ग्रिल तोडऩे की बजाए सब्बल से उसके पेच ढीले करके ग्रिल निकाली। जहां लोग सोए थे वहां नहीं आए। दो अन्य कमरों में रखी अलमारियों से दस हजार की नकदी, चांदी की पायजेब, चांदी की टिब्बी, घडिय़ां व ज्वैलरी चोरी कर ले गए। चोरी गए माल की कीमत करीब 50 हजार रुपए है।

छोड़ गए नकली सामान
चोर अलमारी की ट्रे को बाहर निकाल लाए। मकान के बाहर पोर्च में ज्वैलरी, चांदी के सिक्के समेट कर ले गए जबकि आर्टिफिशयल ज्वैलरी छोड़ गए। खिड़की की ग्रिल पड़ोस के खाली भूखण्ड में मिली।

Published on:
18 Nov 2021 02:55 am
Also Read
View All

अगली खबर