30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्सिंग टीचर की हत्या के मुख्य षड़यंत्रकारी दम्पती नागौर से गिरफ्तार

सहदेव हत्याकांड : सिविल लाइंस थाना पुलिस की कार्रवाई, पुलिस कर रही है आरोपियों से पूछताछ

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Jul 07, 2025

नर्सिंग टीचर की हत्या के मुख्य षड़यंत्रकारी दम्पती नागौर से गिरफ्तार

सिविल लाइंस थाना पुलिस की गिरफ्त में आए सहदेव हत्याकांड के मुख्य षड़यंत्रकारी दम्पती।

अजमेर(Ajmer News). नागौर जायल के बहुचर्चित सहदेव जाट हत्याकांड में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी महिपाल जाट व उसकी पत्नी ललिता को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी अपहरण-हत्या की वारदात के बाद से फरार थे। पुलिस ने दम्पती को नागौर से दबोचा। पुलिस पड़ताल में आया कि आरोपी महिपाल और उसकी पत्नी ने अपहरण व हत्या का षड़यंत्र रचा था।

थानाप्रभारी शम्भूसिंह शेखावत ने बताया कि जायला के सहदेव जाट का अपहरण व हत्या के मामले में अब तक फरार चल रहे मुख्य आरोपी नागौर के कुचेरा खेड़ा महिपाल जाट और उसकी पत्नी ललिता को नागौर से गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात के बाद से फरार है। प्रारंभिक पड़ताल में आया कि महिपाल और उसकी पत्नी ललिता ने ही अपने साडू व बहनोई सहदेव जाट को अजमेर से अगवाकर सबक सिखाने का षड़यंत्र रचा था। महिपाल ने ससुर व चचिया ससुर की मदद से सहदेव को पुरानी आरपीएससी भवन के सामने से अगवा किया था। फिर हत्या कर शव को जायल तेजासर के निकट खेत में फेंक दिया था।

यूं रचा था षड़यंत्र

विगत 13 जून को सहदेव नर्सिंग ग्रेड द्वितीय की परीक्षा देने के लिए अजमेर आया था। इधर उसकी बड़ी साली ललिता भी पति महिपाल जाट के साथ परीक्षा देने अजमेर आई थी। ललित व महिपाल ने सहदेव को अजमेर रोडवेज बस स्टैण्ड पर देखा। यहां उनकी आपसी कहासुनी भी हुई। सहदेव के अजमेर में मौजूदगी की सूचना महिपाल व ललिता ने अपने पिता व रिश्तेदार को दी थी। महिपाल व ललिता ने सहदेव को अगवा करने का षड़यंत्र रचते हुए रिश्तेदारों को बुलवाया था। जिस पर सहदेव को आरोपी पुरानी आरपीएससी भवन के सामने से अगवाकर ले गए।

हत्याकांड में पांचवीं गिरफ्तारी

प्रकरण में अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस जायल निवासी कुन्नाराम(53), धारणा निवासी ओमप्रकाश(40), करिश्मा के चाचा रामकिशोर जाट(33), बोलेरो कैम्पर चालक नागौर खाटू कसनाऊ निवासी कैलाशराम जाट को गिरफ्तार कर चुकी है। चारों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। पुलिस को प्रकरण में सहदेव की प्रेमिका व पत्नी करिश्मा के पिता बस्तीराम जाट, चाचा रामप्रताप समेत अन्य लोगों की तलाश है। गौरतलब है कि करिश्मा ने प्रेमी व पति सहदेव जाट की हत्या के बाद 26 जून को आत्महत्या कर ली थी।

यह है मामला

पुलिस के अनुसार 14 जून को नागौर जिले के रोल रातंगा निवासी रामदेव जाट (60) ने रिपोर्ट दी कि 12 जून को उसका बेटा सहदेव जाट(28) परीक्षा देने अजमेर आया था। वह 13 जून को केन्द्रीय बस स्टेण्ड अजमेर से वापस घर जाने के लिए रवाना हुआ। यहां अजमेर बस स्टैण्ड पर उसी समय उसके बेटे की पत्नी करिश्मा का बहनोई महिपाल, उसकी पत्नी ललिता मिले। आपसी विवाद के बाद काका ससुर रामकिशोर, ससुर बस्तीराम व कुन्नाराम रलिया उसे अगवाकर ले गए। 14 जून शाम को सहदेव का शव जायल तेजासर के निकट खेत में पड़ा मिला। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अपहरण, हत्या का प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू किया।

Story Loader