
स्टेशन का आधुनिक भवन होगा 10 मंजिला, खर्च होंगे 498 करोड़ रुपए
अजमेर रेलवे स्टेशन के री-डवलपमेंट के तहत 498 करोड़ के विकाय कार्य कराए जाएंगे। मौजूदा रेलवे स्टेशन भवन के स्थान पर नया दस मंजिला भवन बनेगा। इसमें करीब 3000 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल में एयर कांकर्स (रूफ प्लाजा) बनाया जाएगा। इसमें हवाई अड्डे की तर्ज पर कई मंजिलों में व्यावसायिक क्षेत्र विकसित होंगे। इनमें मॉल, रेस्टोरेंट, दुकानें आदि बनाई जाएंगी। खास बात यह है कि बहुमंजिला कार पार्किंग होगी, जिससे परिसर में निर्बाध आवाजाही होगी।
अजमेर स्टेशन का संपूर्ण पुनर्विकास इसकी भव्य और आकर्षक बिल्डिंग को देखने मात्र से नजर आएगा। पूरी परियोजना संचालन और रखरखाव के दौरान ऊर्जा खपत में कमी के लिए सुविधाओं के साथ ग्रीन बिल्डिंग सुविधाएं होंगी। नवीनीकरणीय ऊर्जा के साथ कचरे के प्रसंस्करण, वर्षा जल संचयन आदि जैसे संसाधनों युक्त होगी।मंडल के यह स्टेशन भी होंगे विकसित
अजमेर सहित मंडल के अन्य स्टेशनों ब्यावर, फतेहनगर, जवाईबांध, रानी और सोमेसर में अमृत योजना के तहत कार्य कराए जाएंगे। सोजत रोड, मावली, राणा प्रताप नगर, पिंडवाड़ा, डूंगरपुर, फालना, मारवाड़ जंक्शन, कपासन, भीलवाड़ा और बिजयनगर।प्रदेश के 85 स्टेशनों का विश्व स्तरीय विकास
पीएम मोदी ने प्रदेश में रेलवे विकास के लिए 9782 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। सोमवार को पीएम मोदी 525 रेलवे स्टेशनों पर होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।अजमेर स्टेशन के विश्वस्तरीय विकास के मुख्य बिंदु
- आगामी 40 वर्षों की योजना, दस मंजिला इमारत, आगमन/ प्रस्थान के लिए अलग-अलग गेट, सुरक्षा जांच क्षेत्र, 40 नई लिफ्ट, 20 नए एस्केलेटर, कोच इंडीकेटर, अनारक्षित प्रतीक्षालय, एक्जिक्यूटिव प्रतीक्षालय, खुदरा स्टालें, शौचालय, बैगेज स्कैनर व अन्य।
मौजूदा कार्यालय अन्यत्र स्थापित
स्टेशन विकास कार्य के दौरान मौजूदा रेलवे कार्यालयों को अस्थायी तौर पर अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा। स्टेशन पुनर्विकास का कार्य विभिन्न चरणों में पूरा किया जाएगा।
प्रोजेक्ट्स की जानकारी
- अन्य स्टेशनों ब्यावर 15.53 करोड़, सोमेसर में 19.35 करोड़, फतहनगर में 18.85 करोड़, जवाई बांध में 18.26 करोड़ और रानी स्टेशन पर 14.95 करोड़ रूपयों की लागत से विकास कार्य
अजमेर मंडल के 17 आर ओ बी/ आर यू बी/एलएचएस( सीमित ऊंचाई सबवे) व सबवे का शिलान्यास/
- मदार -पालनपुर खंड पर आरओबी संख्या 1 व 50 (जोंस गंज फाटक ), 53, 74, 75 104 व 105,
- अजमेर -चित्तौड़गढ़ खंड पर आर ओ बी संख्या 03 व 72
- चित्तौड़गढ़ -उदयपुर खंड पर एलएचएस संख्या 2, 31, 48 व 50,
- अजमेर- चित्तौड़गढ़ खंड पर एलएस संख्या 66
- मदार- पालनपुर खंड पर सबवे संख्या 13, 164,165
- अजमेर -चित्तौड़गढ़ खंड पर सबवे संख्या 61
Published on:
25 Feb 2024 11:29 pm

बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
