
अजमेर.शहर के मुख्य डाकघर main post office (एचओ) का एक डाकिया postmanकोरोना पॉजिटिव posit पाया गया है। तबीयत खराब होने के चलते यह डाकिया सोमवार से अवकाश पर चल रहा था। डाककर्मी को जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुरुवार को इसकी मेडिकल रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद मुख्य डाकघर में हडक़म्प मच गया। डाकघर के सभी कर्मचारी अपनी शाखाओं से बाहर निकल कर परिसर में जमा होकर विरोध जताते हुए डाकघर को सेनेटाइज करने की मांग करने लगे। इसके बाद प्रवर अधीक्षक (डाकघर) पवन कुमार शर्मा मुख्य डाकघर पहुंचे तथा कर्मचारियों से समझाइस की। इसके बाद उन्होनें चिकित्सा विभाग की टीम को बुलवाकर 100 कर्मचारियों की स्क्रीनिंग करवाई। कुछ कर्मचारियों ने गले में खरास होने की शिकायत भी की। डाक विभाग की सूचना पर पहुंचे नगर निगम कर्मचारियों ने डाकघर को सेनेटाइज किया। कोरोना पॉजिटिव पाया गया डाकिया बजरंगगढ़ चौराहा, अशोक मार्ग, सर्किल हाउस, आना सागर लिंक रोड चौपाटी एरिया में डाक बांटता था।
नरेगा में जिला रा’य में चौथे नम्बर पर
2 लाख 73 हजार श्रमिक जिले में नरेगा में हैं नियोजित
अजमेर.इलॉकडाउन और आर्थिक मंदी के दौर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ने गांवों में अर्थव्यवस्था को गति दे रखी है। जिले में 2 लाख 73 हजार 473 श्रमिकों को नरेगा के तहत रोजगार मिल रहा है। अजमेर जिला नरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाने में रा’य में चौथे नम्बर पर है। नरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाने में भीलवाड़ा पहले, डूंगरपुर दूसरे तथा बांसवाड़ा तीसरे नम्बर पर है। अजमेर जिले की 286 ग्राम पंचायतों में 3087 कार्यो पर यह श्रमिक नियोजित हैं। ब्लॉक अंराई में 22875 लाख भिनाय में27694, जवाजा में 22254, केकड़ी में 28877,मसूदा में 31101,पीसांगन में 43059, सरवाड़ में 25350, श्रीनगर में 35448 तथा सिलोरा में 36815 श्रमिकों को नियोजित किया गया है। नरेगा के तहत जिले में जल संरक्षण के कार्य, चारागाह विकास के काम करवाए जा रहे हैं।
Published on:
11 Jun 2020 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
