18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

ब्यावर में बादशाह ने लुटाई खर्ची, लूटने के लिए मची होड़

आओ बादशाह-आओ बादशाह...नाचे कोई, गाए कोई...तुमसे अच्छा....जगह जगह लाउड स्पीकर व डीजे पर गाने की धुन के बीच शहर भर में थिरकते युवाओं के कदम। आकाश में चारों ओर गुलाल ही गुलाल की महक। आते जाते लोगों पर नाचते थिरकते युवाओं की ओर से डाली जा रही गुलाल। बादशाह से गुलाल लेने के लिए उत्साहित प्रजा। कुछ ऐसा ही नजारा शहर में बुधवार शाम देखने को मिला।

Google source verification

ब्यावर. आओ बादशाह-आओ बादशाह…नाचे कोई, गाए कोई…तुमसे अच्छा….जगह जगह लाउड स्पीकर व डीजे पर गाने की धुन के बीच शहर भर में थिरकते युवाओं के कदम। आकाश में चारों ओर गुलाल ही गुलाल की महक। आते जाते लोगों पर नाचते थिरकते युवाओं की ओर से डाली जा रही गुलाल। बादशाह से गुलाल लेने के लिए उत्साहित प्रजा। कुछ ऐसा ही नजारा शहर में बुधवार शाम देखने को मिला।

मौका था शहर के ऐतिहासिक बादशाह मेले की सवारी का। महावीर बाजार स्थित भैरूजी के खेजड़े से बुधवार दोपहर बाद गाजे-बाजे के साथ शहर में बादशाह की सवारी निकाली गई। बादशाह को अपने बीच पाकर प्रजा जमकर झूमीं। आओ बादशाह, खेलो बादशाह की स्वरलहरी के बीच लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

बादशाह की सवारी देखने के लिए मुख्य बाजार में रेला नजर आया तो लोगों ने अपने घरों की छत से भी बादशाह की सवारी देखी। बादशाह से गुलाल रूपी खर्ची लेने की होड़ सी मची रही। बादशाह मेला देखने के लिए आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचे।

भैरुजी के खेजडे से शुरु हुई बादशाह की सवारी विविध मार्गों से होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंची। इस दौरान उपखंड अधिकारी मृदुलसिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, तहसीलदार मोहनसिंह राजावत, शहर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा, सदर थानाधिकारी चेनाराम सहित क्षेत्र का जाब्ता तैनात रहा।

हुआ गुलाल युद्ध, जमकर बरसाया गुलाल

उपखंड कार्यालय पहुंचने पर उपखंड अधिकारी व बादशाह के बीच सांकेतिक रूप से गुलाल युद्ध हुआ। इसमें आमने-सामने जमकर गुलाल बरसाया। इस दौरान सभापति नरेश कनौजिया सहित पार्षद एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बादशाह ने यह सुनाया फरमान

बादशाह की सवारी के उपखंड कार्यालय पहुंचने पर बादशाह ने फरमान सुनाया। इसमें शहर के चांगगेट, अजमेरी गेट, सूरजपोल गेट, मेवाडी गेट का जीर्णोद्धार करवाने। स्मैक सहित अन्य बढ़ते गोरखधंधे को जड़ से खत्म करने, आपराधिक गतिविविधियों पर अंकुश लगाने, ब्यावर को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल करने तथा शहर में जगह-जगह फैली गंदगी की समस्या से निजात दिलाने आदि के फरमान सुनाए गए।