
केकड़ी में यातायात व्यवस्था बेलगाम, हर रोज लगे रहे जाम
केकड़ी (अजमेर). उपखंड मुख्यालय,केकड़ी में यातायात व्यवस्था बेपटरी है। पहली बात तो यहां यातायात पुलिसकर्मियों की कमी है। इसके चलते हर कोई वाहन चालक मनमानी कर रहा है। दूसरी समस्या बेतरतीब वाहन पार्किंग एवं दुकानों के बाहर अस्थाई अतिक्रमण की है। फिर प्रशासन रोजाना सख्ती भी नहीं बरत रहा। शिकायतें मिलने पर कुछ दिनों कार्रवाई की जाती है तो हालात सुधर जाते हैं। बाद में वही ढर्रा शुरू होना आम है। शुक्रवार को भी केकड़ी में ऐसा ही हुआ। पूरे शहर में यातायत जाम के हालात रहे। जिधर देखो उधर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें नजर आई। इस दौरान कोई प्रशासन को कोसता दिखा तो कोई अतिक्रमण के आरोपितों को भला-बुरा कहता रहा।
तीन बत्ती चौराहे पर बदतर हालात
शुक्रवार को यातायात जाम ने पुलिस व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। तीनबत्ती चौराहे पर जाम ने लोगों को सबसे ज्यादा हलकान किया। जाम के चलते तीनबत्ती चौराहा से जयुपर मार्ग, बस स्टैण्ड एवं अजमेरी गेट तक वाहनों की चिल्लपों मची रही। सूचना पर मौके पर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों ने यातायात सुचारू कराने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें भी इस काम में एक घंटे से ज्यादा समय लग गया। मनमर्जी का राज गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों की गैर-मौजूदगी के चलते केकड़ी शहर की यातायात व्यवस्था बे-लगाम है। यातायात प्रबंधन की व्यवस्था नहीं होने से वाहन चालक व थड़ी संचालक मनमर्जी कर रहे है। कोई भी किसी की सुनने को तैयार नहीं है। आड़े-तिरछे खड़े मालवाहक वाहनों के चलते पूरी व्यवस्था मजाक बनकर रह गई है।
प्रवेश निषेध का मखौल
नौ-एंट्री में अनाधिकृत प्रवेश, बेतरतीब वाहन पार्किंग व दुकानदारों के अस्थाई अतिक्रमण परेशानी का सबब बने हुए हैं। वेंडर जोन पॉलिसी की अनुपालना नहीं होने से ठेला संचालक मनमर्जी कर रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन अस्थाई अतिक्रमियों के खिलाफ कुछ नहीं कर रहा। कहने को प्रशासन ने दरवाजों के अन्दर चारदीवारी क्षेत्र में सुबह १० बजे से सायं चार बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है, लेकिन पुलिसकर्मियों की गैर मौजूदगी में वाहन चालक बेधड़क नौे-एंट्री क्षेत्र में घुस रहे हैं। साथ ही अपने वाहन में ओवरलोड माल भरकर यातायात को बाधित करते हैं।
इसके अलावा आड़े-तिरछे वाहन कोढ़ में खाज बन कर व्यवस्था को चिढ़ा रहे है। टैम्पो, टै्रक्टर, हाथ ठेला व अन्य वाहन चालकों ने नौ -एंट्री व्यवस्था को मखौल दिया है। केकड़ी की बदहाल यातायात व्यवस्था को देख कर लगता है कि प्रशासन गंभीर नहीं है।
यहां हैं सबसे ज्यादा परेशानी
अजमेरी गेट, सदर बाजार, घंटाघर चौराहा, जूनियां गेट, बस स्टैण्ड, तहसील कार्यालय, जलदाय विभाग कार्यालय, तीनबत्ती चौराहा, ब्यावर रोड़ चौराहा, जयपुर रोड पुरानी चुंगी चौकी, देवगांव गेट, पाल टाकीज रोड सहित अन्य इलाकों में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। इन जगह बेतरतीब वाहन पार्किंग, ठेले-थडिय़ों व अस्थाई अतिक्रमण के कारण पूरे दिन यातायात प्रभावित रहता है। अधिकांश जगहों पर फल-सब्जी वालों का कब्जा है। पूरे शहर में सब्जी मंडी से चार गुना ज्यादा हाथ-ठेले खड़े रहते है। गणेश प्याऊ क्षेत्र में दोनों तरफ के दुकानदारों ने आधी सड़क पर सामान फैला रखा है, जिससे २२ फीट चौड़ी सड़क केवल ८ फीट में सिमट गई है।
Published on:
11 May 2019 01:16 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
