12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नारायण की भक्ति में ही परम आनन्द: अविनाश शास्त्री

श्री महामाया मंदिर पर चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। कथावाचक आचार्य अविनाश शास्त्री ने कहा कि नारायण की भक्ति में ही परम आनन्द मिलता हैं। उसकी वाणी सागर का मोती बन जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

May 09, 2022

Shrimad Bhagwat Katha in hindi

कटनी। मंगल भवन में भागवत कथा में भागवत कृष्ण के जन्मोत्सव में झूमते श्रद्धालु।,Shrimad Bhagwat Katha in hindi, कटनी। मंगल भवन में भागवत कथा में भागवत कृष्ण के जन्मोत्सव में झूमते श्रद्धालु।

धौलपुर. श्री महामाया मंदिर पर चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। कथावाचक आचार्य अविनाश शास्त्री ने कहा कि नारायण की भक्ति में ही परम आनन्द मिलता हैं। उसकी वाणी सागर का मोती बन जाता है। भगवान प्रेम के भूखे हैं। वासनाओं का त्याग करके ही प्रभु से मिलन संभव है। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि वासनाओं को फटे हुए वस्त्रों की तरह त्याग कर देना चाहिए। भागवत कथा का जो श्रवण करता है उस पर सदैव भगवान का आशीर्वाद बना रहता है। जब-जब भक्तों पर विपदा आती है, तो भगवान उनके कल्याण के लिए सामने आते हैं। परीक्षित को भवसागर से पार कराने के लिए भगवान शुकदेव के रूप में प्रकट हो गए और श्रीमद् भागवत की कथा सुनाकर परीक्षित को अपने श्री चरणों में स्थान दिया। कथा के सहयोगी कपिलदेव शास्त्री ने पूजन एवं मूल भागवत के पाठ का वाचन किया। साथ ही ओर्गन पर कप्तान बृजवासी, पैड पर राकेश एवं ढोलक पर अनिल कुमार ने संगत की। आरती मुख्य यजमान अंजना देवी गौतम, किशोर कश्यप ने परिवारी जनों के साथ की। कथा में हरिओम शास्त्री पुजारी महामाया, पदम सिंह राणा, गोपाल मोहन कश्यप, मानसिंह, सुरेश बाथम, लाला सरदार, सुमन राना, लक्ष्मी गर्ग, अशोक गर्ग, पंचम बाथम, कमल कश्यप, मोहित, रोहित, मंदिर कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप, हरि कश्यप, विमला देवी, लीला देवी, मधु पचौरी, माया शर्मा, विशाल कश्यप, छोटू, विनोद कश्यप, महेंद्र एवं सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे। आरती मुख्य यजमान अंजना देवी गौतम, किशोर कश्यप ने परिवारी जनों के साथ की।