5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी : केकड़ी, सरवाड़, देवली, जहाजपुर, बांदनवाड़ा, दूनी, टोंक, मालपुरा से चुराई 26 बाइकें बरामद

चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश,पुलिस ने 4 अगस्त को हिंगोनिया थाना सरवाड़ निवासी विनोद कलाल एवं मेहरूखेड़ा थाना मालपुरा जिला टोंक निवासी बृजेश प्रजापत को किया था गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
चोरी : केकड़ी, सरवाड़, देवली, जहाजपुर, बांदनवाड़ा, दूनी, टोंक, मालपुरा से चुराई 26 बाइकें बरामद

चोरी : केकड़ी, सरवाड़, देवली, जहाजपुर, बांदनवाड़ा, दूनी, टोंक, मालपुरा से चुराई 26 बाइकें बरामद

अजमेर/केकड़ी. बाइक चोरी के मामले में हत्थे चढ़े दोनों आरोपियों से पुलिस ने अब तक 26 बाइक बरामद कर ली हैं। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने गत 4 अगस्त को बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए हिंगोनिया थाना सरवाड़ निवासी विनोद कलाल उर्फ मुन्ना एवं मेहरूखेड़ा थाना मालपुरा जिला टोंक निवासी बृजेश प्रजापत उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया था। इनकी निशानदेही पर 6 बाइक बरामद की थी। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर केकड़ी, सरवाड़, देवली, जहाजपुर, बान्दनवाड़ा, दूनी, टोंक, मालपुरा समेत अन्य स्थानों से चोरी की गई 20 बाइक बरामद की हैं।

पांच बाइकें सस्ते में बेची

उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों ने चुराई बाइकों में से पांच बाइक सस्ते दामों पर बेच दी थी। पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं दोनों आरोपियों को रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

बेरोजगारी ने बना दिया चोर

पुलिस के अनुसार विनोद कलाल वर्ष 2019 में बाइक चोरी एवं गल्ला लूट के मामले में केकड़ी थाना पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। वहीं बृजेश प्रजापत भी चोरी के मामले में पहले गिरफ्तार हो चुका है। दोनों आरोपी जमानत पर रिहा चल रहे थे। लॉकडाउन के दौरान दोनों आरोपी काम नहीं मिलने के कारण बेरोजगार हो गए। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से बाइक चोरी की वारदातें करना शुरू कर दिया।

बताते हैं कि दोनों आरोपी बाइक चोरी करने से पहले रैकी करते थे। इसके बाद एक आरोपी बाइक के मालिक पर नजर रखता था तथा दूसरा लॉक तोडकऱ बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था। वारदात के बाद आरोपी विनोद चुराई गई बाइक को अपने बाड़े में छिपा देता था।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग