– 70 मीटर अंडरपास के पैसेज में सीसी ब्लॉक लगाने का काम शुरू – पानी के निकास की नालियां बनेंगी अजमेर. रेलवे ओवर ब्रिजों के काम सात वर्षों से अधूरे चले आ रहे हैं ऐसे में रेलवे ओवर ब्रिज का फायदा फिलहाल शहरवासियों को नहीं मिला है पर कुछ माह पूर्व शुरू किए दौराई अंडर पास […]
- 70 मीटर अंडरपास के पैसेज में सीसी ब्लॉक लगाने का काम शुरू
- पानी के निकास की नालियां बनेंगी
अजमेर. रेलवे ओवर ब्रिजों के काम सात वर्षों से अधूरे चले आ रहे हैं ऐसे में रेलवे ओवर ब्रिज का फायदा फिलहाल शहरवासियों को नहीं मिला है पर कुछ माह पूर्व शुरू किए दौराई अंडर पास की हाईट व सीपेज के कारण जलभराव की समस्या से अब निजात मिलने की उम्मीद है। जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सीसी ब्लॉक लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसमें दोनों ओर पानी के निकास के लिए नालियां भी छोड़ी गई हैं।पानीे के सीपेज के कारण राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को अंडरपास से गुजरने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पानी को रोकने के लिए कई बार मरम्मत के कार्य भी किए गए लेकिन अब इस समस्या के स्थायी निदान के लिए सीसी ब्लॉक लगाए गए हैं।
सात दिन होगी तराईसीसी ब्लॉक का कार्य डीएफसीसी व आरएसआरडीसी के जरिए किया जा रहा है। ब्लॉक का कार्य पूर्ण होने के बाद इनकी पानी से तराई की जाएगी। पानी से तराई सात दिन की जाएगी। अर्थात 15 जून से अंडरपास से यातायात सुचारू होने की उम्मीद है।
अंडरपास शुरू होने पर इन क्षेत्र के लोगों को फायदा
अजमेर- कंचर नगर, दौराई, खानपुरा व आसपास तथा अजमेर डेयरी आने जाने वाले दुपहिया वाहन चालकों व छोटे वाहनों को फायदा होगा।
रेलवे ओवर ब्रिज बनने पर फायदादौराई रेल फाटक स्थाई रूप से बंद होने तथा आरओबी निर्माण धीमी गति से होने के कारण अजमेर डेयरी को प्रतिदिन नुकसान उठाना पड़ रहा है। दुग्ध वाहन भी सुभाष नगर फाटक से होकर गुजरते हैं इससे अधिक जाम लगता है तथा दूध की आवक तथा सप्लाई पर देरी होती है।
अंडर पास से बड़े वाहन नहीं गुजर पा रहे
दौराई स्टेशन के पास बनाया गया अंडर पास भी बड़े वाहनों के काम नहीं आ रहा है। अंडर पास में अक्सर पानी भरे रहने से लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे थे। लोगों को लम्बा चक्कर लगाना पड़ रहा है।
आंकड़ों की जुबानी
2017 - आरओबी निर्माण कार्य शुरू
2022 - मार्च में निर्माण पूरा होने की तिथि
27.23 करोड़ - निर्माण लागत
75 प्रतिशत - निर्माण पूर्ण25 प्रतिशत -काम बाकी
-11 पिलर पर बनेगा -5 पिलर पर स्लैब बाकी।
इनका कहना है ...
सीसी ब्लॉक लगाने का काम अंडरपास में पूरा हो गया है। कुछ ही दिनों में यहां से यातायात सुचारू कर दिया जाएगा। आरओबी के गर्डर डालने के लिए स्वीकृति का इंतजार है।
चारु मित्तल, परियोजना निदेशक, आरएसआरडीसी अजमेर।