18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेढ़ किलोमीटर लंबे तार ले गए चोर, सैंपऊ क्षेत्र के सवा सौ गांवों में बिजली संकट

- धौलपुर के पास लाठखेड़ा हनुमान मंदिर के पास से छह पोल से चुराए तार - शनिवार देर रात को चोरों ने दिया वारदात को अंजाम - रविवार शाम साढ़े सात बजे विद्युत आपूर्ति हुई बहाल

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

May 09, 2022

डेढ़ किलोमीटर लंबे तार ले गए चोर, सैंपऊ क्षेत्र के सवा सौ गांवों में बिजली संकट

डेढ़ किलोमीटर लंबे तार ले गए चोर, सैंपऊ क्षेत्र के सवा सौ गांवों में बिजली संकट

धौलपुर. आंखों से काजल चुराने की कहावत तो सबने सुनी होगी। धौलपुर में चोरों ने इस कहावत को चिरतार्थ भी कर दिया। दरअसल, चोर यहां बिजली आपूर्ति के दौरान ही करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे बिजली के तारों को ही चुरा ले गए। शनिवार देर रात चोर धौलपुर-सैंपऊ मार्ग पर लाठखेड़ा हनुमान मंदिर के पास 33 केवी विद्युत लाइन के 6 पोल से करीब 1600 मीटर लंबे तारों को चोरी कर ले गए। इससे सैंपऊ क्षेत्र के सवा सौ से अधिक गांव अंधेरे और गर्मी से परेशान रहे। हालांकि, विद्युत निगम ने 14 घंटे की मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया है।

134 गांवों की बिजली गुल

शनिवार रात से ही सैंपऊ क्षेत्र के 39 ग्राम पंचायत के 134 गांवों की बिजली गुल हो गई। रात भर गर्मी और अंधेरे में रहने के बाद रविवार को लोगों के सामने पानी का संकट भी गहरा गया। वहीं, दिन में 45 डिग्री सेल्सियस की गर्मी भी लोगों को झेलनी पड़ी।

शॉर्ट कर चुराए तार

चोरों ने पहले बिजली के तारों को शॉर्ट कर बिजली आपूर्ति भंग की। इसके बाद करीब पांच सौ मीटर दूरी पर स्थित 6 पोल से करीब 1600 मीटर तार लेकर फरार हो गए।

सुबह से जुटे विद्युत निगम कर्मी

बिजली के तार चोरी होने के बाद सुबह करीब पांच बजे से विद्युत निगम कर्मचारी विद्युत आपूर्ति बहाल करने में लग गए। जेईएन मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे सभी तारों को फिर से लगा कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

लोग हुए बेहाल

रात करीब 12 बजे बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद से सैंपऊ क्षेत्र के गांवों के लोग परेशान होते रहे। रविवार को पूरे दिन भी उन्हें बिजली के बिना बिताना पड़ा। इससे गर्मी के साथ लोगों को पानी के संकट का भी सामना करना पड़ा।

इनका कहना है

विद्युत निगम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी आदि खंगाले जा रहे हैं।
- दीपक कुमार, थाना प्रभारी सदर धौलपुर

चोरों ने शॉर्ट कर बिजली आपूर्ति बाधित की और 1600 मीटर तार ले गए। रविवार शाम को आपूर्ति फिर से शुरू कर दी गई है।

- मानवेन्द्र सिंह, जेईएन, विद्युत निगम, सैंपऊ