
लॉकडाउन में छूट के बाद इस शहर में बदलने लगे हालात...
अजमेर . काम-धंधों को पटरी पर लाने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अनुमति प्राप्त उद्योगों को शुरू करने के लिए जिला प्रशासन ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। अजमेर जिले में 170 से ज्यादा औद्योगिक यूनिट शुरू हो गई हैं। इसी तरह अन्य इकाइयों को भी जल्द से जल्द शुरू करने के लिए काम किया जा रहा है। जिला उद्योग विभाग तथा रीको को इस दिशा में उद्यमियों की पूरी सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही श्रमिकों एवं कार्मिकों को जारी किए जाने वाले पास की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया है। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि अजमेर जिले में अजमेर नगर निगम का सम्पूर्ण क्षेत्र एवं जिले के कफ्र्यूग्रस्त इलाकों के 5 किलोमीटर के दायरे को छोड़कर शेष सभी जगहों पर विभिन्न औद्योगिक गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। शहरी इलाकों में आवश्यक वस्तुओं से जुड़े उद्योग तथा ग्रामीण इलाकों में सभी तरह के उद्योग संचालित किए जा सकेंगे।
READ ALSO : अतिरिक्त गेहूं के साथ पौष्टिक चना दाल भी मिलेगी
नगर निगम सीमा में अभी नहीं
अजमेर नगर निगम सीमा क्षेत्र में किसी भी तरह की औद्योगिक गतिविधि संचालित नहीं की जा सकेगी। इसी तरह जिले में जहां भी कोरोना महामारी के कारण कफ्र्यूग्रस्त इलाका घोषित किया गया है उससे 5 किलोमीटर की परिधि में किसी तरह की औद्योगिक गतिविधि संचालित नहीं होगी।
READ ALSO : Corona effect: अजमेर में कोरोना से पहली मौत
इन क्षेत्रों को छोड़कर जिले के सभी शहरी क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं से जुड़े उद्योग संचालित किए जा सकते हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में सभी तरह की औद्योगिक गतिविधियों को अनुमति दी गई है। रीको क्षेत्रों में सभी तरह की औद्योगिक गतिविधियां चल सकती हैं। दवा, तेल, आटा, दाल, ब्रेड, मक्खन, श्री सीमेंट एवं हिन्दुस्तान जिंक सहित 170 औद्योगिक गतिविधियों को शुरू करवा दिया गया है।
Published on:
03 May 2020 12:15 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
