
अजमेर पुलिस के इस ऑपरेशन से हिस्ट्रीशीटर्स में मची हलचल
अजमेर. जिला पुलिस की ओर से शनिवार को शहर के थाने में ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया गया। ऑपरेशन में गठित 20 टीमों में 200 पुलिस कर्मियों ने 91 हिस्ट्रीशीटर, माफिया व आदतन अपराधियों की गतिविधि को चैक किया। इसमें 28 हिस्ट्रीशीटर को थाने लाकर पूछताछ करने के बाद शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। जहां से उन्हें एडीएम सिटी की कोर्ट में पेश कर पाबंद करवाया। शहर के 10 पुलिस थाने में ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया गया। एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि बीते ढाई माह में 239 वारंटी व वांछितों को पकड़ा जा चुका है।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
- अलवर गेट थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर कालू की ढाणी निवासी संजय मीणा, नगरा निवासी हेमराज, धमेन्द्र उर्फ धर्मू, सलमान उर्फ कालिया, चन्दा, रेखा उर्फ मनिया व गजेन्द्र उर्फ साेेनू जैन को चैक कर उनकी एचएस में नोट डाला।
-क्रिश्चियन गंज ताना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर जमील चीता, सद्दाम चीता, सलीम उर्फ पप्पू उर्फ नजीर, साजन चीता, इकबाल चीता, छोटा सदाम उर्फ खरगोस, सत्यनारायण उर्फ सत्तू गुर्जर, राजू उर्फ राजवीर गुर्जर के खिलाफ कार्रवाई की।
Published on:
19 Mar 2023 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
