18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर पुलिस के इस ऑपरेशन से हिस्ट्रीशीटर्स में मची हलचल

जिला पुलिस ने शहर के दस थानों में चलाया अभियान91 को किया चैक, 28 को किया गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Mar 19, 2023

अजमेर पुलिस के इस ऑपरेशन से हिस्ट्रीशीटर्स में मची हलचल

अजमेर पुलिस के इस ऑपरेशन से हिस्ट्रीशीटर्स में मची हलचल

अजमेर. जिला पुलिस की ओर से शनिवार को शहर के थाने में ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया गया। ऑपरेशन में गठित 20 टीमों में 200 पुलिस कर्मियों ने 91 हिस्ट्रीशीटर, माफिया व आदतन अपराधियों की गतिविधि को चैक किया। इसमें 28 हिस्ट्रीशीटर को थाने लाकर पूछताछ करने के बाद शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। जहां से उन्हें एडीएम सिटी की कोर्ट में पेश कर पाबंद करवाया। शहर के 10 पुलिस थाने में ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया गया। एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि बीते ढाई माह में 239 वारंटी व वांछितों को पकड़ा जा चुका है।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

- अलवर गेट थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर कालू की ढाणी निवासी संजय मीणा, नगरा निवासी हेमराज, धमेन्द्र उर्फ धर्मू, सलमान उर्फ कालिया, चन्दा, रेखा उर्फ मनिया व गजेन्द्र उर्फ साेेनू जैन को चैक कर उनकी एचएस में नोट डाला।
-क्रिश्चियन गंज ताना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर जमील चीता, सद्दाम चीता, सलीम उर्फ पप्पू उर्फ नजीर, साजन चीता, इकबाल चीता, छोटा सदाम उर्फ खरगोस, सत्यनारायण उर्फ सत्तू गुर्जर, राजू उर्फ राजवीर गुर्जर के खिलाफ कार्रवाई की।