20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार 20 लाख से अधिक हैं 10वीं 12वीं के परीक्षार्थी

- परीक्षा, टाइम-टेबल की तैयारियों में जुटा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। परीक्षा अनुभाग में परीक्षा संबंधी कामकाज जारी है। परीक्षा आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है। इसी माह टाइम-टेबल को अंतिम रूप दिया जाना बताया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Dec 11, 2023

इस बार 20 लाख से अधिक हैं 10वीं 12वीं के परीक्षार्थी

इस बार 20 लाख से अधिक हैं 10वीं 12वीं के परीक्षार्थी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। परीक्षा अनुभाग में परीक्षा संबंधी कामकाज जारी है। परीक्षा आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है। इसी माह टाइम-टेबल को अंतिम रूप दिया जाना बताया जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर परीक्षा तिथियों का निर्धारण किया जाएगा। जनवरी अंत में प्रेक्टिकल शुरू होंगे। अप्रेल मध्य तक परीक्षा संपन्न कराए जानी है। इस बार दसवीं की परीक्षा प्रात: नौ से सवा बारह बजे व 12वीं की परीक्षा 12.45 से सायं 4 बजे तक करवाया जाना प्रस्तावित है। परीक्षा के मॉडल पेपर व पाठ्यक्रम जारी किए जा चुका है।

20 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

इस साल बारहवीं कक्षा में करीब नौ लाख व दसवीं में 13 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। इसके अलावा प्रवेशिका व वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षाएं भी होंगी। इन दोनों ही परीक्षाओं में करीब चार हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़ेगी

परीक्षा की गोपनीयता व सुरक्षा के मद्देनजर इस बार परीक्षा केद्रों की संख्या बढ़ सकती है। कुछ जिलों से अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र बढ़ाने के प्रस्ताव भी मिले हैं। ऐसे में परीक्षा केन्द्रों की संख्या छह हजार से अधिक हो सकती है। केन्द्रों पर सीसीटीवी लगाने व संवेदनशील केंद्रों की विशेष निगरानी आदि जैसे कई मुद्दों पर उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय किए जाएंगे।