अजमेर. मौसम में बदलाव का दौर कायम है। शनिवार को हवा चलने और रेतीले मौसम से कड़क धूप से राहत मिली। अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह से आसमान से जमीन तक बारीक धूल तैरती रही। इसके चलते अरावली की पहाडिय़ां भी मटमैली हो गई। वाहनों-पेड़ों पर धूलघर-आंगन, वाहनों पेड़-पौधों पर धूल छाई रही। हवा में धूल के कण घुलने से श्वास और दमा रोगियों को खासी परेशानियां हुई। लोग मुंह पर मास्क, रूमाल बांधकर निकले।
पारे में उतार-चढ़ाव का दौर
मई की शुरूआत में बरसात-ओलावृष्टि से तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इसके बाद दूसरे सप्ताह में सूरज की तपन और लू के थपेड़ों के चलते तापमान बढ़ता हुआ 42.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अब परिसंचरण तंत्र के चलते तापमान में फिर गिरावट हुई है।