19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संयुक्त सर्वे के बाद भी नहीं सुलझा टोंक-अजमेर सीमा विवाद अब ईटीएस मशीन से फिर होगा सर्वे

अजमेर के गुर्जरवाडा गांव तथा टोंक गुलगांव का मामला

2 min read
Google source verification
ajmer

ajmer

अजमेर. इन दिनों देश मे मिजोरम-असम सीमा विवाद छाया हुआ है। हिमाचल-हरियाणा तथा कर्नाटक व महाराष्ट तथा आंध्र व तेलंगाना के बीच भी सीमा विवाद है। वहीं राजस्थान के भी कुछ जिलों के बीच सीमा का विवाद चल रहा है। इनमें प्रमुख है अजमेर संभाग के अजमेर व टोंक जिले के बीच सीमा विवाद। अजमेर के गुर्जरवाडा गांव तथा टोंक गुलगांव की सीमा विवाद का यह मामला 24 जून 2020 से चल रहा है। इसको लेकर टोंक के थाना हरिसिंह लाम्बा में मुकदमा भी दर्ज है। टोंक के ग्राम गुलगांव स्थित विवादित भूमि खसरा नम्बर 298/4 की मौका रिपोर्ट के सम्बन्ध में टोंक एसपी ने 14 दिसम्बर 2020 को पत्र भी लिखा था। वहीं तहसील मालपुरा, तहसील अराई व भू-प्रबन्ध अधिकारी टोंक ने रिपोर्ट प्रस्तुत कर बताया कि दोनो ग्रामों की सीमा का मिलान नहीं होने से यह सर्वे दोनो जिलों के भू-प्रबन्ध व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ईटीएस मशीन से करवाया जाएगा।

यह है मामला

मालपुरा उपखंड के लाम्बा हरिसिंह ग्राम पंचायत के गुलगांव के तथा अजमेर के गुर्जरवाडा गांव की सीमा को लेकर दोनो जिलो के बीच लम्बे समय से सीमा निर्धारण को लेकर विवाद है। पिछले दिनों जिलो की राजस्व विभाग की टीमें एवं सेटलमेंट विभाग के दलो ने मौका मुआयना कर मुटाम स्थापित कर जिला कलक्टरो को रिपोर्ट सौप दी। इसके बाद भी सीमाज्ञान का निस्तारण नही होने से दोनो जिलो के लोगो के सामने समस्या बनी हुई है। दोनो ही जिलो के लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस सबंध में मालपुरा नायब तहसीलदार हंसराज तोगड़ा ने बताया कि दोनो ही जिलो के राजस्व विभाग एवं सेटलमेंट विभाग के अधिकारियों ने सीमा ज्ञान कर मामले के निस्तारण के लिए जिला कलक्टरो को रिपोर्ट भेज दी गई है।

अजमेर में अब तक यह कार्रवाई

विवादित मामले में भू-प्रबन्ध अधिकारी टोंक ने 8 अक्टूबर 2020 तथा 5 नवम्बर 2020 को पत्र लिखकर तहसीलदार अराई से ग्राम गुर्जरवाड़ा का रिकॉर्ड मांगा गया। इस पर जिला कलक्टर (भू.अभिलेख) अजमेर ने 29 अक्टूबर 2020 तथा 12 जनवरी 2021 को तहसीलदार (अराई) को निर्देश दिए। इसके बाद 25 जनवरी 2021 को भी जिला कलक्टर (भू.अभिलेख) अजमेर ने भू-प्रबन्ध अधिकारी अजमेर तथा तहसीलदार अराई को पुन: निर्देश दिए चाही गई सूचना भू-प्रबन्ध अधिकारी टोंक को जल्द भिजवाएं। साथ ही जिला कलक्टर (भू.अभिलेख) टोंक द्वारा प्रकरण में निर्धारित दिनांक की सूचना दिए जाने पर टीम के साथ सहयोग क लिए उपस्थित रहें।

मुकदमा निपटाने के लिए जरूरी है सीमाज्ञान

थानाधिकारी लाम्बा हरिसिंह के अनुसार ग्राम गुलगांव तहसील मालपुरा,अराई तहसील के ग्राम गुजरवाड़ा की सीमा से लगते हुए स्थित है। थाने में दर्ज मुकदमें इस विवादित भूमि तथा दोनों गावों की सीमा मिलान के लिए संयुक्त टीम द्वारा सर्वे करवाया जाना है।

read more: पावर हाउस पर बंदरों का आतंक,कर्मचारी को किया घायल