
कैथोलिक धर्मालम्बी निकालेंगे ख्रीस्त राजा का जुलूस
कैथोलिक धर्मावलम्बी रविवार को ख्रीस्त राजा का पारंपरिक जुलूस निकालेंगे। विभिन्न संस्थानों को जुलूस की जिम्मेदारी दी गई है।
फादर कॉसमॉस शेखावत ने बताया कि अलवर गेट स्थित सेंट पॉल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल में बिशप पायस थॉमस डिसूजा की मौजूदगी में पवित्र यूख्रीस्त की पूजा-अर्चना होगी। दोपहर 3 बजे ख्रीस्त राजा का जुलूस रवाना होगा। यहां से जुलूस सेंट मेरीज कॉन्वेंट स्कूल, मार्टिंडल ब्रिज, केसरगंज-ब्यावर रोड स्थित सेंट फ्रांसिस नर्सिंग होम होकर सेंट एन्सलम्स स्कूल स्थित इमेक्यूलेट कंसेप्शनल चर्च पहुंचेगा। जुलूस में धर्मावलंबी बाइबिल की आयतें पढ़ते साथ चलेंगे। मार्ग में प्रभु यीशू की शिक्षाओं से जुड़ी फोटोयुक्त फर्रियां, पुष्प लगाए जाएंगे।
यह संस्थाएं होंगी शामिल
कानाखेड़ी चर्च, भवानीखेड़ा, हाथीखेड़ा, मदार चर्च, करुणालय, परबतपुरा चर्च, लाडपुरा, नरबदखेड़ा चर्च सहित मिशन सिस्टर्स, सोफिया कॉलेज, सोफिया सीनियर सैकंडरी स्कूल, सोफिया भट्टा स्कूल, सेंट पॉल्स ब्यावर, सेंट पॉल्स बिजयनगर, सेंट एन्सलम्स और अन्य स्कूल के फादर, सिस्टर्स और कैथोलिक धर्मावलंबी आदि।
पढ़ें यह खबर भी: क्रोध मनुष्य के नैतिक पतन का कारण
अजमेर. क्रोध मनुष्य के नैतिक पतन का कारण होता है। इससे व्यक्ति की बुद्धि लोप होती है। वह विनाश की ओर अग्रसर होता है। यह बात लक्ष्मण शरण महाराज ने कोटड़ा के बाबा रामदेव के मंदिर में आयोजित संगीतमय श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कही। उन्होंने कहा कि मानव मोह-माया में बंधा रहता है। इसमें विघ्न पड़ने पर मनुष्य क्रोध ईर्ष्या एवं स्वार्थ जैसे दुर्गुणों को अपना लेता है। स्वार्थ और मोह बंधन के कारण वह मोक्ष को प्राप्त नहीं कर पाता है। इससे पूर्व नृसिंह, वामन अवतार, गजेंद्र मोक्ष समुद्र मंथन प्रसंग का मंचन किया गया। मोनिका डीडवानिया, आयोजन समिति अध्यक्ष सोन सिंह रावत, इंदर सिंह, योगेश पंडित आदि मौजूद रहे।
Published on:
19 Nov 2022 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
