18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मदार सैटेलाइट स्टेशन से दौड़ेंगी ट्रेन, अजमेर रेलवे स्टेशन पर होगा बोझ कम

कोलकाता या बांद्रा जाने वाली गाडिय़ां अब मदार-बांद्रा व मदार-कोलकाता के नाम से जानी जाएंगी।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

dilip sharma

Dec 19, 2017

trains run from madar station

trains run from madar station

दिलीप शर्मा/अजमेर।

अजमेर के सैटेलाइट (उप नगरीय) रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित मदार स्टेशन पर बुधवार से विधिवत रूप से रेलगाडिय़ों का संचालन शुरू हो जाएगा। रेल मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति दे दी है। इब इन गाडिय़ों के संचालन की सूची में इसका नाम मदार से होगा। कोलकाता या बांद्रा जाने वाली गाडिय़ां अब मदार-बांद्रा व मदार-कोलकाता के नाम से जानी जाएंगी।

मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला के अनुसार गाड़ी संख्या 59603 व 59604 अजमेर उदयपुर अजमेर पैसेंजर गाड़ी का मदार स्टेशन से 20 दिसम्बर से संचालन होगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19608 अजमेर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस का मदार स्टेशन से संचालन 25 दिसम्बर से होगा। अजमेर-बांद्रा-अजमेर एक्सप्रेस का मदार स्टेशन से संचालन की स्वीकृति हो गई है, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे फि लहाल संचालित नहीं किया जाएगा।

यात्री सुविधाओं में होगी वृद्धि

चावला ने बताया कि मदार स्टेशन पर रेल प्रशासन की ओर से यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जा रही है। 14 मीटर चौड़ा और 400 मीटर लम्बा अप्रोच रोड नगर निगम अजमेर विकास प्राधिकरण तथा रेलवे की ओर से किया जाएगा। स्टेशन पर अन्य यात्री सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

अजमेर से मदार तक विस्तार के लिए अनुमोदित रेलगाडिय़ां

-अजमेर-उदयपुर-अजमेर 59603 व 59604
-अजमेर-कोलकाता-अजमेर. 19607 व 19608

-अजमेर-बांद्रा-अजमेर. 22995 व 22996

गाडिय़ों के नाम बदले
-मदार-उदयपुर-मदार जं. 59603-59604

-मदार-कोलकाता-मदार 19607-19608
-मदार-बांद्रा-मदार 22995 व 22996

-गाड़ी संख्या 59603 मदार उदयपुर पैसेंजर 20 दिसम्बर से रोजाना सुबह 7 बजे मदार से रवाना होकर 7.15 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी और 7.25 बजे अजमेर से रवाना होकर शाम 5.10 पर उदयपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 59604 उदयपुर-मदार पैसेंजर उदयपुर से सुबह 9.30 बजे रवाना होकर शाम 6.05 बजे अजमेर पहुंचेगी। शाम 6.35 बजे अजमेर से रवाना होकर 6.50 बजे मदार स्टेशन पहुंचेगी।

- गाड़ी संख्या 59603 व 59604 मदार-उदयपुर-मदार पैसेंजर की अजमेर उदयपुर अजमेर के बीच के समय सारिणी और ठहराव में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है।
अजमेर-कोलकाता गाड़ी 25 से

गाड़ी संख्या 19608 अजमेर कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 दिसम्बर से मदार स्टेशन से प्रस्थान करेगी। 28 दिसम्बर से कोलकाता से चलने वाली 19607 कोलकाता-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस मदार स्टेशन पहुंचेगी। संचालन वाले दिन मदार से शाम 6.55 बजे प्रस्थान कर शाम 7.10 बजे अजमेर पहुंचेगी और शाम 7.25 बजे अजमेर से प्रस्थान कर तीसरे दिन शाम 5.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
-गाड़ी संख्या 1960 कोलकाता से सुबह 11.35 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 5.15 बजे अजमेर पहुंचेगी और सुबह 5.25 अजमेर से प्रस्थान कर सुबह 5.40 बजे मदार स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 19607 व 19608 मदार-कोलकाता-मदार की सारिणी, ठहराव और संचालन के दिनों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया।