28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेड़ों की सार-संभाल करने को तैयार रहती है ट्री- एंबुलेंस

ग्रीन आर्मी : छह साल से पौध संरक्षण व हरियाली के लिए है प्रतिबद्ध शहर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर गठित ग्रीन आर्मी अब तक सैकडों पौधे लगाने के साथ क्षतिग्रस्त हुए पौधों की सार-संभाल करती आ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jun 04, 2023

पेड़ों की सार-संभाल करने को तैयार रहती है ट्री- एंबुलेंस

पेड़ों की सार-संभाल करने को तैयार रहती है ट्री- एंबुलेंस

अजमेर. शहर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर गठित ग्रीन आर्मी अब तक सैकडों पौधे लगाने के साथ क्षतिग्रस्त हुए पौधों की सार-संभाल करती आ रही है। ग्रीन आर्मी में प्रोफेशल डिग्रीधारी सदस्य हैं जो अपने व्यस्त जीवन के बीच हरियाली को संवारने का कार्य कर रहे हैं। खास बात है कि पेड़ों के क्षतिग्रस्त होने पर संस्था की एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर पेड़ों की कटाई छंगाई व उसकी सार-संभाल करते हैं।संस्था के सचिव कुलदीप सिंह गहलोत ने बताया कि छह वर्ष पहले ग्रीन आर्मी संस्थान के नाम से संस्था को रजिस्टर्ड कराया। इसमें उन सहित इंजीनियर विवेक सक्सेना, इंजीनियर सिद्ध भटनागर सहित अन्य 10 सदस्यों के साथ संस्था का गठन किया।

अब तक 38 हजार पौधे लगाए

संस्था की ओर से शहर में अब तक करीब 38 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। जयपुर रोड, लोहागल रोड, वैशाली नगर, मानसरोवर कॉलोनी, गौरव पथ व रीजनल कॉलेज से वैशाली नगर तक सघन पौधरोपण कर चुकी है। इसमें अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग रहा।कई उद्यान भी लगाए

पृथ्वीराज उद्यान एवं पुलिस लाइन, रोटरी उद्यान लगाए हैं। यह आज फल-फूल रहे हैं। संस्थान के पदाधिकारी पर्यावरण से संबंधित कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। अमृता देवी पुरस्कार ग्लोबल वर्ल्ड पुरस्कार पर्यावरण की दिशा में काम करने वाली राजस्थान की पहली संस्था है, जिसकी स्वयं की ट्री एंबुलेंस है। इस एंबुलेंस में पौधे रोपित करने, खाद, डालियां व झाडि़यां काटने के औजार, पानी की टंकी आदि रहती है, जो मौके पर पहुंचते ही पेड़ों की सार-संभाल का काम शुरू कर देती है। खास बात है कि पेड़ों के क्षतिग्रस्त होने पर संस्था की एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर पेड़ों की कटाई छंगाई व उसकी सार-संभाल करते हैं।