26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेड लाइट एरिया का सच : 500 रुपए में जिस्म का सौदा कर वसूले जाते हैं 1200 रुपए

अजमेर में देह व्यापार का खेल अब भी जारी है। यहां कुछ लड़कियां राह चलते युवकों से 500 रुपए में जिस्म का सौदा करती है लेकिन उसे बीच रास्ते में ही धमकियां देकर लूट लिया जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
रेड लाइट एरिया का सच : 500 रुपए में जिस्म का सौदा कर वसूले जाते हैं 1200 रुपए

रेड लाइट एरिया का सच : 500 रुपए में जिस्म का सौदा कर वसूले जाते हैं 1200 रुपए

अजमेर. शहर में सर्किट हाउस के नीचे कुछ लड़कियां इधर-उधर चक्कर लगाती रहती है। जैसे ही कोई युवक वहां रुकता है, वह लड़की उसकी तरफ इशारे करने लगती है। यहां 500 रुपए में जिस्म का सौदा होता है। चौरसियावास रोड पर एक मकान में और नौसर घाटी से ठीक पहले पुष्कर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में 200 रुपए में साथ चलने वाले लोगों को ठिकाना उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन इनके चक्कर में फंसने वाला युवक जेब खाली करके ही घर लौटता है।

दरअसल यहां दिन के उजाले में सरेराह कुछ महिलाएं और युवतियां जिस्म का काला सौदा करती हैं। इनके जाल में फंसे एक युवक को परेशान देखा तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह एक लड़की को अपनी बाइक पर बैठा कर चौरसियावास रोड स्थित एक मकान में पहुंचा। वहां जाते ही लड़की ने मकान मालिक की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इन्हें 200 रुपए दे दो, जगह उपलब्ध कराने के। इसके बाद लड़की ने 500 रुपए ले लिए। वह वहां से निकलने लगा तो लड़की ने कहा कि उसे वापस उसी स्थान पर छोड़ कर आओ। जैसे ही उसे मोटर साइकिल पर बैठाया गया, उसने फिर से 500 रुपए की डिमांड रख दी। उसे जब कहा कि तुझे 500 रुपए दे दिए गए तो उसने कहा कि 500 और देने पड़ेंगे, वरना वह जोर-जोर से चिल्लाएगी। आखिर लोक लाज के भय से युवक ने उसे 500 रुपए और दिए और पिंड छुड़वाया।

किसी की नहीं परवाह

इन लड़कियों की 'दिलेरीÓ भी चौंकाने वाली है। उन्हें ना तो खुद की इज्जत की कोई परवाह है और ना ही पुलिस का किसी तरह का कोई डर है। दरअसल जिस स्थान पर यह महिलाएं जिस्म का सौदा करती हैं, उससे चंद कदमों पर ही केसरबाग पुलिस चौकी स्थित है।