
राजस्व मंडल के बीस कमरे 'सील', 'कर भवन' भी हो रहा जर्जर
अजमेर.बिपरजॉय तूफान के बाद शहर में हुई बारिश ने टोडरमल मार्ग स्थित राज्य स्तरीय दो बड़े सरकारी कार्यालयों के भवनों को जबर्दस्त नुकसान पहुंचाया है। 30 साल पुराने कर भवन के भूतल में कई सालों से पानी नहीं टूट रहा। इसे सबमर्सिबल पंप लगाकर खाली करना पड़़ रहा है। इसी प्रकार राजस्व मंडल का पीछे की ओर वाला भवन भी बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त होने से अनुपयोगी हो गया है। इसके चलते राजस्व मंडल के 20 से अधिक कमरों को सील करना पड़ा है। पत्रावलियां भीतर रहने के कारण संबंधित मामलों में भी सुनवाई नहीं होकर केवल तारीखें पड़ रही हैं।गिरने के कगार पर 'कर भवन'
टोडरमल मार्ग पर 1992 में निर्मित तीन मंजिला कर भवन के हाल गत कई सालों से खराब हैं। यहां भूतल में पानी की सीर को पिछले कई सालों से पंप लगाकर खाली किया जाता है। भूतल में बने आरसीसी पिलर फट गए हैं। उनके सरिए जंग खा चुके हें। भवन का प्लास्टर व टाइल कई बार उखड़ चुके हैं।
डेढ़ करोड़ की रिपेयर भी बेकार
मरम्मत के नाम पर पिछले कुछ सालों में इस पर करीब डेढ़ करोड् रुपए मरम्मत के नाम पर खर्च किए जा चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भवन जर्जर हाल है। बेसमेंट में वाटर ट्रीटमेंट नहीं कराया गया। फाउंडेशन पिलर फटकर उनका सरिया जंग खा चुका है। भवन लगभग 'अबेंडन' की श्रेणी में है।
सहायक आयुक्त के चैंबर की छत का प्लास्टर गिरा
कर भवन के भूतल पर सहायक आयुक्त अनिता मीणा के कक्ष से सटे वेटिंग रूम की छत का प्लास्टर गिर गया। छत में लगे सरिए नजर आने लगे।
इनका कहना है
भवन के रखरखाव की रिपोर्ट मांगी है। मुख्यालय में आयुक्त को भवन की जर्जर हालत से अवगत करा दिया है। जल्द ही इसकी मरम्मत या अन्य तकनीकी राय के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग से जानकारी ली जाएगी।
रजनीकांत कस्वां
उपायुक्त (प्रशासन) स्टेट जीएसटी
-----------------------------------------------------------------------------------------------
राजस्व मंडल के 20 कमरे सील, पत्रावलियां नहीं होने से कामकाज प्रभावित
अजमेर. राजस्व मंडल भवन के पिछले भाग में निर्मित तिमंजिला ब्लॉक के बीस से अधिक कमरों को सील कर दिया गया है। इससे इन कक्षों में रखी हुई पिछले करीब चार साल की पत्रावलियां भी अदालतों में लाया जाना संभव नहीं हो रहा है।
इन विभागों के कक्ष हुए बंद
बार के सदस्यों ने बताया कि विभागीय जांच, सांख्यिकी विभाग, कम्प्यूटर विभाग, न्यायिक शाखा, पुस्तकालय आदि विभागों सहित सैक्शन व 2020 से 2023 तक की पत्रावलियां नहीं होने से आगामी पेशी के स्थान पर लिस्ट में गोले लगाए जा रहे हैं। पत्रावलियों का रखरखाव मुश्किल हो रहा है। भवन जर्जर होने व कक्षों का प्लास्टर गिरने को लेकर भी वकीलों ने बार अध्यक्ष व सचिव के समक्ष विरोध जताया।
पत्रावलियां स्थानांतरित करने के निर्देश
राजस्व मंडल प्रशासन ने उपनिबंधक व तहसीलदारों की टीम गठित की है। टीम ने इन कक्षों की फाइलों को नए भवन, बार सभागार व पुस्तकालय सहित अन्य कक्षों में समायोजित करने का काम शुरू कर दिया है। अगले दो-तीन दिनों में व्यवस्था सुचारू होने का दावा किया गया है।
इनका कहना है
मंडल परिसर के पिछले हिस्से में बने भवन की जर्जर हालत होने से कमरों को बंद कर दिया है। पत्रावलियों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है। एक-दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी।
महावीर प्रसाद
निबंधक, राजस्व मंडल अजमेर---------------------------------------------------------------
इनका कहना हैराजस्व मंडल में मरम्मत का कार्य चल रहा है। कर भवन की िस्थति देख कर बता सकता हूं। जहां से भी शिकायत आती है टीम मरम्मत के लिए भेज दी जाती है। अभी अवकाश पर हूं। सोमवार को वस्तुििस्थति का पता लगाऊंगा।
रवि बंसल, अधिशासी अभियंता, शहर, सानिवि अजमेर
Published on:
21 Jun 2023 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
