21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पदोन्नति को दो माह बीते, तहसीलों में पदस्थापन का इंतजार

तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के सैकड़ों पद चल रहे हैं रिक्त कर्मचारी संगठनों में आक्रोश

2 min read
Google source verification
07.50 लाख की ठगी के मामले में एक साल बाद भी नहीं हुई एफआइआर

07.50 लाख की ठगी के मामले में एक साल बाद भी नहीं हुई एफआइआर

अजमेर. प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग ने नायब तहसीलदाराें तथा गिरदावरों को पदोन्नतियां तो दे दीं लेकिन पदोन्नति के दो माह बीत जाने के बाद भी पदस्थापन नहीं हो सका। इसका लाभ ना तो जनता को मिला है ना ही पदोन्नत कर्मचारी को। देखा जाए तो पूरे राज्य में तहसीलदार के कुल स्वीकृत पद 701 है वर्तमान में 268 पद पर कार्यरत है और 433 पद ख़ाली, नायब तहसीलदार के कुल 1019 पद है लेकिन कार्य व्यवस्था के लिए पदोन्नत को अभी तक पोस्टिंग नही मिलने के कारण 620 पद ख़ाली पड़े हैं। रेग्युलर डीपीसी के जरिए 10 दिसम्बर को 2021 को तहसीलदार पद पर 63 पदों पर डीपीसी हुई, 325 पदों पर कार्य व्यवस्थार्थ नायब तहसीलदार से तहसीलदार पर डीपीसी हुई तथा 675 पदों पर कार्य व्यवस्थार्थ नायब तहसीलदार पद पर स्क्रीनिंग की गई लेकिन राजस्व मंडल की उदासीनता के चलते इन सभी को अपनी अपनी पोस्टिंग का इंतज़ार है।

दिखाई जा रही है संवेदनहीनताराज्य सरकार की मंशा के उलट राजस्व मण्डल मौलिक रूप से पदोन्नत तहसीलदारों के पदस्थापन नहीं करके संवेदनहीन बना हुआ है। एक तरफ सरकार कार्य व्यवस्थार्थ भी लगा रही है तो दूसरी तरफ़ उन पदों को ख़ाली भी नही मान रही है जिससे कई गिरदावर ज़िलाबदर हो रहे हैं।

पटवार संघ ज़िलाध्यक्ष एवं संयुक्त कर्मचारी महासंघ ज़िलाध्यक्ष विनोद रतनू ने बताया कि भू अभिलेख निरीक्षकों को कार्य व्यवस्थार्थ लगाने के बाद उनके पदों को ख़ाली मानते हुए पटवारी से गिरदावर पद पर हुई डीपीसी के तहत इन गिरदावरों को अपने ज़िले में ही पोस्टिंग प्रदान करें। राज्य सरकार जल्द से जल्द पोस्टिंग देते हुए फ़्लैगशिप योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी का पदभार संभाला पराग मांदले ने
अजमेर. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, अजमेर में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के रूप में पराग मांदले ने कार्यभार संभाल लिया है। अजमेर कार्यालय के अंतर्गत अजमेर के अलावा, जयपुर, नागौर, सीकर, झुंझुनू तथा चुरू जिले का क्षेत्र आता है। यह कार्यालय शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों तथा नीतियों की जानकारी प्रमुख रूप से ग्रामीण क्षेत्र की जनता तक पहुँचाने का कार्य करता है। इसके लिए विशेष प्रचार कार्यक्रम, चित्र प्रदर्शनी, व्याख्यान, प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया जाता है। भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी पराग मांदले इससे पूर्व दिल्ली तथा नाशिक में कार्यरत रहे हैं। वह हिंदी के कवि तथा कहानीकार के रूप में जाने जाते हैं।