
100 प्वाइंट्स में देनी होगी सडक़ हादसे की जानकारी
केकड़ी .
अजमेर मार्ग पर अलसुबह हुए भीषण सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में 3 अन्य घायल हो गए। इनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया।
लौट रहे थे अपने गांव
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाईखेड़ा निवासी पांच युवक किसी शादी समारोह में भाग लेकर श्रीनगर से वापस अपने गांव लौट रहे थे। रात्रि को लगभग 2:00 बजे होटल तिरुपति के सामने कृषि उपयोग में काम आने वाली मशीन ने बोलेरो कार को जोरदार टक्कर मार दी।
युवकों की मौके पर ही मौत
हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को एंबुलेंस 108 की सहायता से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। इनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर केकड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवो को मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद दुर्घटनाकारित करने वाली कंबाइन मशीन के संचालक मौके से भाग छूटे।
Published on:
18 Apr 2019 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
