18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udaipur Murder: गौस माेहम्मद और रियाज अत्तारी हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट

गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी को देर रात कड़ी सुरक्षा में उदयपुर से हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
गौस माेहम्मद और रियाज अत्तारी हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट

गौस माेहम्मद और रियाज अत्तारी हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट

अजमेर. उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के मामले में सरकार एक्शन में आ गई है।हत्या में शामिल गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी को हाई सिक्योरिटी जेल शिफ्ट किया गया। इसके चलते जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दोनों आरोपी एटीएस-एसओजी और पुलिस की निगरानी में हैं।

28 जून को उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की निर्मम हत्या करने वाले गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी को देर रात कड़ी सुरक्षा में उदयपुर से हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया।

पढ़ें यह खबर भी: उदयपुर की घटना झकझोरने वाली- गहलोत

अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बढ़ते तनाव और उन्माद की घटनाओं से राजस्थान सहित कई प्रांत प्रभावित है। पूरा देश पीएम नरेंद्र मोदी के मुंह से शांति और सौहार्द की अपील सुनना चाहता है। उदयपुर की घटना पूरे देश को झकझोरने वाली है। जो भी इस मामले में लिप्त होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। गहलोत ने यह बात जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत में कही।

बहादुर पुलिसकर्मी राज्य का गौरव

सीएम गहलोत ने जान की बाजी लगाने वाले घायल संदीप को हैड कांस्टेबल बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि संदीप जैसे बहादुर पुलिसकर्मी राज्य का गौरव हैं। उसके उपचार के लिए 5 लाख रुपए सीएम रिलीफ फंड और 5 लाख रुपए पुलिस वेलफेयर फंड से दिए जाएंगे। पूरी सरकार घायल संदीप के साथ खड़ी है। उदयपुर घटनाक्रम में दोनों आरोपियों को पकड़ने वाले आरोपियों को भी प्रमोशन दिया गया है।

उच्च स्तरीय जांच करेगी पुलिस

सीएम गहलोत ने कहा कि उदयपुर के कन्हैयालाल मामले की उच्च स्तरीय जांच जारी है। आरोपियों के दूसरे शहरों-राज्यों में संबंध, टेरर फंडिंग, सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट डालने वालों के नेटवर्क भी खंगाले जा रहे हैं।