
court news:
अजमेर. राजस्व मंडल के तत्वाधान में राजस्व निर्णयों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से जारी करने के उद्देश्य को लेकर 'राज्य स्तरीय निर्णय लेखनÓ कार्यशाला का आयोजन 12 व 13 अगस्त को अजमेर के राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (आरआरटीआई) परिसर में किया जाएगा। राजस्व मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि कार्यशाला में समूचे राजस्थान के सभी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त(एडीसी), राजस्व अपील अधिकारी (आरएए) एवं भू प्रबंध अधिकारी शामिल होंगे।इसके उपरांत प्रत्येक जिले से मनोनीत एक अतिरिक्त जिला कलेक्टर व एक उपखंड अधिकारी को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित करने के लिए पृथक-पृथक कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा । यह जिलास्तर पर भविष्य में आयोजित होने वाली कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य करेंगे। राज्य एवं जिला स्तरीय कार्यशालाओं के आयोजन का कार्य आगामी 2 अक्टूबर से आरंभ होने जा रहे 'प्रशासन गांवों के संग अभियानÓ से पूर्व दिया जाएगा ताकि अभियान के दौरान व उसके बाद भी राजस्व न्यायालयों में उत्कृष्ट, गुणवत्तापूर्ण व विधिसम्मत निर्णय लेखन की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित किया जा सके।
लगातार उठती रही मांग, पूर्व में निर्देश भी दिए गए
राज्य में कई बार निचली राजस्व अदालतों के पीठासीन अधिकारियों के द्वारा पारित किए गए निर्णयों को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। अपीलों की सुनवाई के दौरान भी राजस्व मंडल के कई वरिष्ठ सदस्यों ने इन पर प्रतिकूल टिप्पणी करते हुए ऐसे पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए जा चुके है। ऐसे निर्णयों की प्रति सरकार तथा डीओपी को भी भेजी जा चुकी है। पूर्व के कई मामलों में तो कई पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए थे।
Published on:
05 Aug 2021 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
