18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway- फर्राटे से तीन घंटे में आबूरोड पहुंची वंदेभारत

वंदे भारत एक्सप्रेस : अप्रेल के पहले सप्ताह में चलेगी अजमेर-दिल्ली

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Mar 27, 2023

Railway- फर्राटे से तीन घंटे में आबूरोड पहुंची वंदेभारत

Railway- फर्राटे से तीन घंटे में आबूरोड पहुंची वंदेभारत

अजमेर. प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन के रविवार से शुरू हुए ट्रायल में ट्रेन की स्पीड सौ किलोमीटर के पार रही। अप्रेल के पहले सप्ताह तक ट्रेन का विभिन्न रूट पर ट्रायल रन होगा। अप्रेल के पहले सप्ताह में ट्रेन को अजमेर व नई दिल्ली के बीच विधिवत चलाया जाएगा। ट्रेन अजमेर से 19.15 मिनट पर रवाना हुई। 10 बजकर 14 मिनट पर आबूरोड पहुंच गई। ट्रेन तीन घंटे से भी कम समय में अजमेर से आबूरोड पहुंच गई।
आरपीएफ सतर्क, लोगों को समझाया
वंदे भारत जैसी हाईस्पीड ट्रेनों की आवाजाही को लेकर आरपीएफ भी सतर्क हो गई है। आरपीएफ एसआई सुभाष मीणा व चंचल शेखावत ने सीआरपीएफ ब्रिज के पास लोगों से समझाइश की। उन्होंने लोगों से पटरी पार नहीं करने व बच्चों को भी पटरी से दूर रखने को कहा। उन्होंने पटरी के आस-पास मवेशी पाए जाने पर उसके मालिकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
एक नजर
305 किलोमीटर दूर है अजमेर से आबूरोड
110 किलोमीटर प्रति घंटे है ट्रैक की कैपेसिटी