19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें Video…अजमेर से दिल्ली की ओर रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन

ट्रेन का पहला स्पीड ट्रायल रन

Google source verification

अजमेर. अजमेर से नई दिल्ली वाया जयपुर संचालित होने वाली प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को अजमेर-दिल्ली के बीच दौड़ी। यह स्पीड ट्रायल 3 दिन तक किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह देश की 11वीं वंदेभारत ट्रेन है।
28 से 30 मार्च तक रोजाना अलग-अलग समय पर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा। मंगलवार को ट्रेन अजमेर से रेलवे समनानुसार 20 (रात 8) बजे रवाना हुई। रात 21.45 (9.45) बजे जयपुर पहुंची। इसके बाद रात 12. 40 बजे वंदे भारत रेवाड़ी पहुंचेगी। यहां कुछ देर रुकने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होगी। रात 2 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

रेलवे की ओर से ट्रेन को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। ट्रेन का ट्रायल रात के समय किया जा रहा है ताकि चलने से पहले इसकी ज्यादा जानकारी लोगों के सामने नहीं आए। रेलवे की मंशा है कि लोग वंदे भारत ट्रेन को तभी देखें जब उसके संचालन का पहला दिन हो। पहले दिन के ट्रायल के दौरान वंदे भारत ट्रेन जयपुर में पांच मिनट के लिए रूकेगी।
ऐसे होता है ट्रायल

ट्रायल के दौरान कभी ट्रेन को तेज और कभी सामान्य गति पर दौड़ाया जाता है। रोककर ट्रेन की जांच की जाती है ताकि परिचालन के दौरान कोई दिक्कत आ रही हो तो पता चल जाए। इन जांचों की रिपोर्ट तैयार की जाती है। इस रिपोर्ट को आरडीएसओ, लखनऊ भेजा जाएगा। इसके बाद ट्रेन का आधिकारिक रूप से स्टॉपेज, किराया, खाने का मेन्यू तय होगा।
टूटा हुआ है कांच

ट्रायल के दौरान ही ट्रेन की बोगी के गेट का कांच टूटा नजर आया। कांच में बड़ा सा छेद था।
लोगों में रही उत्सुकता

ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचते ही यहां लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान लोग ट्रेन के फोटो व वीडियाे बनाते रहे। लोग ट्रेन के कोच के साथ फोटो भी खिंचवाते दिखे।
वंदेभारत कोच एक नजर

ट्रेक गेज- 1676 एमएम
अधिकतम स्पीड- 160 किलोमीटर प्रतिघंटा

बॉडी की लम्बाई- 24000 एमएम
चौड़ाई-3240एमएम

टॉयलेट्स- 2
सीट चेयर कार- 78

सीट एक्जीक्यूटिव कार- 52