
#LOCKDOWN : शहर में सब्जी की खपत 60 फीसदी घटी, उत्पादकों को उल्टे पैर लौटा रहे व्यापारी
अजमेर. कोरोना के भय के कारण सब्जीमंडी के आढ़तियों ने किसानों को मंडी में आने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि सब्जी पैदावार के हिसाब से रोज पहुंच रही है, लेकिन खपत कम हो गई है। इसके चलते माल का स्टॉक हो गया है। मंडी के व्यापारियों व दलालों ने बताया कि जिले के भांवता, मांगलियावास, डूमाड़ा, पुष्कर, पिचौलिया, नसीराबाद व ब्यावर आदि क्षेत्रों से प्रतिदिन सब्जियां शहर की मंडियों में पहुंच रही है। लॉकडाउन के चलते इनकी खपत में साठ प्रतिशत की गिरावट आई है। इस कारण सब्जियों के भाव में कमी आने से मुनाफा नहीं हो रहा है। साथ ही बची हुआ माल किसी काम का नहीं रह जाता।
यह भी एक वजह
व्यापारियों और दलालों का कहना था कि किसान कोरोना से बचाव के सुरक्षा साधन इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इससे मंडी में भीड़ के दौरान संक्रमण का खतरा रहता है। यही वजह है कि दलालों ने किसानों को मंडी पहुंचने से मना कर दिया है। ब्यावर रोड मंडी के आढ़तिए मनोज ने बताया कि उसके पास डेढ सौ कर्टन टमाटर पड़े हैं। इसके अलावा अन्य सब्जी भी हैं। इसलिए किसानों को मना कर दिया है। कई व्यापारियों के पास मंडी तक जाने का पास भी नहीं है।
Published on:
30 Mar 2020 01:08 am

बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
