5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन साल से विहिप कर रही सुंदरकाण्ड का पाठ, श्रद्धालु उठा रहे लाभ

2018 से हर मंगलवार व शनिवार होता है आयोजन कस्बे में रामभक्ति की ज्योति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विश्व हिंदू परिषद शाखा बाड़ी की ओर से लगातार विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन उनका तकरीबन 3 वर्ष से कस्बे के विभिन्न मंदिरों पर निशुल्क सुंदरकांड पाठ संगीत के साथ करना अनोखा प्रयोग है।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Nov 27, 2021

तीन साल से विहिप कर रही सुंदरकाण्ड का पाठ, श्रद्धालु उठा रहे लाभ

तीन साल से विहिप कर रही सुंदरकाण्ड का पाठ, श्रद्धालु उठा रहे लाभ

बाड़ी. कस्बे में रामभक्ति की ज्योति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विश्व हिंदू परिषद शाखा बाड़ी की ओर से लगातार विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन उनका तकरीबन 3 वर्ष से कस्बे के विभिन्न मंदिरों पर निशुल्क सुंदरकांड पाठ संगीत के साथ करना अनोखा प्रयोग है। गौरतलब है कि यह पाठ तकरीबन 2 घंटे तक निरंतर किया जाता है। जिसमें सुंदरकांड मंडली अपने सभी संगीत वाद्य यंत्रों के साथ पहले से चिह्नित स्थान पर पहुंचते हैं और सुंदरकांड पाठ करते हैं।

सभी हनुमान मंदिरों पर होते हैं पाठ

विश्व हिंदू परिषद जिला मठ के अध्यक्ष अंजनी पाराशर ने बताया कि संगठन निरंतर श्री राम भक्ति को प्रचारित व प्रसारित करने में लगा रहता है। जिसके चलते हम कस्बे सहित आसपास के इलाकों में जितने भी हनुमान मंदिर हैं, उन्हें चिह्नित कर बारी-बारी से वहां सुंदरकांड पाठ करते हैं। इस पाठ के आयोजन के दौरान संगीत का भरपूर उपयोग किया जाता है और भक्तों को आनंद पहुंचाने का प्रयास किया जाता है।
श्री राम दरबार पर अब तक हो चुके हैं 44 पाठ

जिला मठ संयोजक सेवानिवृत्त राजस्थान पुलिस अधिकारी महेश भटेले ने बताया कि सुंदरकांड मंडली द्वारा पिछले 8 माह से प्रत्येक शनिवार को बामनी नदी राम दरबार मंदिर में निरंतर सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है।
आगामी पीढ़ी जाने सनातन धर्म की परंपरा

सुंदरकांड पाठ मंडली के सत्संग प्रमुख सदस्यों में जितेन्द्र शर्मा, राजन पाराशर, प्रेम स्वरूप तिवारी, अभिनय बिधोलिया, दीपक शर्मा, सुरेश श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा प्रमुख ध्येय हमारे बच्चों को सनातन धर्म के बारे में अवगत करा उस पर चलने के लिए प्रेरित करना है।
बाड़ी. श्री हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ करते श्रद्धालु।

इनका कहना है
देश पर आईं आपदा कोरोना वैश्विक महामारी के समय बंदर सेवा का कार्य विश्व हिंदू परिषद द्वारा लगातार किया गया। अब मंगलवार एवं शनिवार को संगठन द्वारा तालाब शाही पर बंदर सेवा का कार्य निरंतर चल रहा है।अंजनी पाराशर, जिला प्रमुख मठ मंदिर विभाग

हमारे भारत में जितने भी मठ मंदिर हैं, उनकी देखभाल करना एवं सर्व संत समाज की सेवा करना हमारे संगठन का मूल उद्देश्य है। महेश भटेले, कार्यकारी अध्यक्ष।

सनातन संस्कृति के अनुसार हमारे मठ मंदिरों में विराजमान संत एवं महंतों की देखभाल करना हमारा परम कर्तव्य है और हमारे विश्व हिंदू परिषद का मूल उद्देश्य है। चिम्मन बाबा, सह सत्संग प्रमुख

वामन नदी आश्रम पर प्रत्येक शनिवार सुंदरकांड पाठ किया जा रहा है। प्रभु श्री राम की भक्ति में निर्मल मन से भाव विभोर होकर प्रभु की भक्ति करनी चाहिए। प्रेम स्वरूप तिवारी, संगीतकार वरिष्ठ सत्संग प्रमुख
सुंदरकांड का पाठ संगीत की धुन पर सुनाया जाता है। इस दौरान सभी प्रेमी श्री राम भक्ति में लीन होकर पाठ सुनाते हैं। इससे पूरा वातावरण श्रीराम मय हो जाता है।गोपीनाथ शर्मा, सुंदरकांड मंडल प्रमुख


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग