6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajmer Dairy Chairman Rape case-पीडि़ता ने जारी किया ऑडियो-अजमेर डेयरी अध्यक्ष चौधरी पर दबाव डालने का आरोप

बलात्कार के आरोप का मामला-अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पीडि़ता ने मंगलवार को चौधरी पर सामाजिक दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए एक ऑडियो जारी किया है।

3 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Oct 30, 2019

Ajmer Dairy Chairman Rape case-पीडि़ता ने जारी किया ऑडियो-अजमेर डेयरी अध्यक्ष चौधरी पर दबाव डालने का आरोप

Ajmer Dairy Chairman Rape case-पीडि़ता ने जारी किया ऑडियो-अजमेर डेयरी अध्यक्ष चौधरी पर दबाव डालने का आरोप

अजमेर.

अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पीडि़ता ने मंगलवार चौधरी पर सामाजिक दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए एक ऑडियो जारी किया है। पीडि़ता का दावा है कि ऑडियो में चौधरी उससे माफी मांगते हुए बात को खत्म करने की दुहाई दे रहे हैं।
पीडि़ता ने मंगलवार को एडवोकेट नरेन्द्रसिंह राठौड़ की ओर से बुलाई गई प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि चौधरी पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से लगातार उस पर मुकदमा वापस लेने का सामाजिक दबाव बनाया जा रहा है। पीडि़ता ने बताया कि 4 अक्टूबर को चौधरी जब उसके साथ जबरदस्ती करने लगे तो वह रोने लगी। इस पर उसे धमकाया गया कि अगर यहां रोई तो उसको जान से मरवा देंगे। इसके बाद उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया। पीडि़ता ने कहा कि उस पर बनाए जा रहे सामाजिक दबाव में उसका परिवार उसके साथ है। ऐसे में भविष्य में उसके और उसके परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना पेश आई तो उसके लिए रामचन्द्र चौधरी जिम्मेदार होंगे। उसने पुलिस प्रशासन से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।

घबराहट में किया इन्कार
पीडि़ता ने आरोप लगााया कि उस दिन रात साढ़े ग्यारह बजे पुलिस उसे मेडिकल के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लेकर पहुंची। यहां पहले से मौजूद चिकित्सक आरोपी रामचन्द्र चौधरी का नाम लेकर फोन पर किसी से 'ठीक है, चिंता मत करो। मैं देख लूंगाÓ ऐसी बात कर रहे थे। ऐसे में उसने घबराहट में मेडिकल करवाने से इन्कार कर दिया। उसने पुलिस अधीक्षक से दुबारा मेडिकल करवाने की मांग की है।

गुलाबपुरा थाने में दी थी शिकायत

पीडि़ता ने बताया कि घटना के बाद वह अपने गांव चली गई। दस दिन तक उसने अपने साथ हुई घटना का किसी से जिक्र तक नहीं किया। फिर 15 अक्टूबर की शाम को भाई को बताया तो उन्होंने 16 अक्टूबर को गुलाबपुरा थाने में शिकायत दी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और उसे 5-6 दिन घुमाते रहे। फिर 23 को उन्होंने वारदात अजमेर में घटित होना बता कर कार्रवाई से इन्कार कर दिया। फिर उसने 23 अक्टूबर को रामगंज थाने में रिपोर्ट दी।

'मुझे नौकरी से नहीं निकालाÓ
पीडि़ता ने बताया कि उसने भीलवाड़ा डेयरी में कभी नौकरी में नहीं थी। उसने भीलवाड़ा डेयरी से इंटर्नशिप की है। उसकी इंटर्नशिप पूरी हुई थी न कि उसको नौकरी से निकाला गया। अजमेर डेयरी में भी वह संविदाकर्मी है। उसने अभी कोई इस्तीफा नहीं दिया है।

'माफी मांगता हूं, बात को खत्म करोÓ

पीडि़ता की ओर से एक ऑडियो जारी करते हुए यह दावा किया है कि ऑडियो में उसके व डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी के बीच बातचीत हो रही है। ऑडियो में हुई बातचीत के प्रमुख अंश-

पीडि़ता-गजराज जी का फोन आया था आपसे बात करने के लिए।
चौधरी-हां बेटा, क्या हुआ तुझे, एमडी ने मनाकर दिया तेरे को।

पीडि़ता-नहीं सर आपने हरकत कैसे की मेरे साथ में, आपने जबदस्ती क्यों की
चौधरी-क्या हुआ बेटा

पीडि़ता-जब में आपके चैम्बर में आई थी एप्लीकेशन लेके तो आपने...। सर आप मेरे बाप के बराबर हो, आपने ऐसी हरकत क्यों की सर, मेरे साथ जबरदस्ती क्यों की।
चौधरी-कोई नहीं बेटा माफी चाहता हूंपीडि़ता-नहीं सर माफी नहीं होती है, मैं आपसे ये उम्मीद नहीं रख सकती हूं कि आप मेरे बाप बराबर हो आप मेरे को ऐसे पकड़ो और मुझे यह चीज बोलो कि तुम्हें शर्म आ रही है और तुम्हारा मन हो तब।

चौधरी-छोड़ो-छोड़ो, छोड़ो बात को बेटा अब, बेटा बात को माफ करो। जिन्दगी में नहीं होगी अब। बात खत्म करो। ठीक है न अब माफी मांग ली। हाथ जोड़कर माफी मांग ली।
पीडि़ता-सर पेरेंट्स से ये उम्मीद नहीं होती कि पेरेंट्स ऐसा करेंगे? आप अपनी बेटियों के साथ भी ऐसा ही करते हो फिर।

चौधरी-नहीं, नहीं करते है बेटा। मैंने मनाकर दिया तेरे को। बात खत्म कर, टॉपिक को यहीं रोको धन्यवाद।

चौधरी से नहीं हो पाई बात

ऑडियो जारी होने के मामले में पत्रिका ने डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी से बात करने का प्रयास किया लेकिन चौधरी का मोबाइल किसी अन्य व्यक्ति ने उठाया और उनका कहना था कि चौधरी से आज बात नहीं हो पाएगी, वे बाहर हैं।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग