अजमेर रेंज की नवनियुक्त आईजी लता मनोज कुमार ने कहा कि अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की धरपकड़ सहित आमजनता को त्वरित राहत देना प्राथमिकता होगी। वे सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के समन्वय से कामकाज करेंगी।शनिवार को पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में लता ने कहा कि राज्य में प्रत्येक रेंज-जिले की पुलिसिंग अलग-अलग है। अपराध नियंत्रण और आमजन को त्वरित राहत पुलिस का ध्येय है।
पुलिस अधीक्षकों की क्राइम मीटिंग बुलाई
अजमेर. नवनियुक्त आईजी अजमेर रेंज लता मनोज कुमार ने शनिवार को ही अजमेर रेंज पुलिस अधीक्षकों की क्राइम मीटिंग बुलाई है। साल 2000 बैच की आईपीएस लता सीबीआई में भी सेवाएं दे चुकी हैं। वे डीजी नीना सिंह के साथ बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड की जांच भी कर चुकी हैं। वे सिरोही, बूंदी, बांसवाड़ा एसपी व कमांडेंट 5वीं बटा. आरएसी जयपुर, डिप्टी कमीशनर ट्रेफिक जयपुर, कमांडेंट 12 बटा. आरएसी दिल्ली, सीबीआई एसपी दिल्ली, 59 नेशनल डिफेन्स कॉलेज नई दिल्ली और विजलेंस रेलवे बोर्ड दिल्ली के डायरेक्टर पद पर रह चुकी हैं।
स्पीकअप अभियान को बढ़ाया आगे
निवर्तमान आईजी रूपिन्दर सिंघ का करीब डेढ़ साल का कार्यकाल अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि पूर्व आईजी एस. सेंगाथिर ने स्पीकअप अभियान चलाया था। इसे उन्होंने आगे बढ़ाया। अभियान में पोक्सो एक्ट में दर्ज होने वाले प्रकरणों का त्वरित अनुसंधान, चालान पेश किए जाने के साथ उसकी केस ऑफिसर स्कीम में सुनवाई कर आरोपित को कड़ी सजा दिलवाने के प्रयास किए गए। अब तक रेंज में पोक्सो एक्ट में दर्ज 38 प्रकरण में आरोपितों को सजा दिलवाई जा चुकी है।
अश्व शो रहेगा यादगार
आईजी सिंघ के निर्देशन में अश्व शाखा का विस्तार हुआ। अजमेर रेंज का पुलिस लाइन व पुष्कर पशु मेले में अश्व शो का प्रदर्शन यादगार रहेगा। पुलिस लाइन मैदान में स्टेडियम निर्माण समेत एसपी चूनाराम जाट व तत्कालीन एएसपी विकास सागवान के साथ अहम भूमिका निभाई।
सिंघ को स्टाफ ने कुर्सी समेत उठाया
शुक्रवार को आईजी सिंघ को पुलिस स्टाफ ने विदाई दी। पुलिस अधिकारी व स्टाफ उन्हें कुर्सी समेत उठाकर वाहन तक लेकर आया।