देवस्थान विभाग के अधीन बस स्टैंड से संतो महंतों विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विशाल आध्यात्मिक पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है ।इस आध्यात्मिक पदयात्रा में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्मों के प्रतिनिधि अपनी अपने धर्मों देवताओं की झांकियां लेकर साथ चल रहे हैं वही राजस्थान का कच्ची घोड़ी नृत्य दर्शकों को लुभा रहा है उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
पदयात्रा गुरुद्वारे से हाइब्रीज होते हुए ब्रह्म घाट चौक ब्रह्मा मंदिर के सामने से मेला मैदान तक जाएगी। जहां पर यात्रा के साथ चल रहे संतो महंतों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया जाएगा ।आज बात यह है कि इस यात्रा में धार्मिक समरसता का रस बरस रहा है चारों ओर केवल आध्यात्मिक ही आ जाता नजर आने लगा है बैंड बाजों के साथ दो धमाकों की धुन के बीच निकाली जा रही है आध्यात्मिक पदयात्रा पुष्कर तीर्थ में चार चांद लगा रही है। यह आयोजन जिला प्रशासन की ओर से प्रतिवर्ष कार्तिक मास की पवित्र प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर पुष्कर मेले के शुभारंभ के अवसर पर किया जाता है।