अजमेर. जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में एक किशोरी की तबीयत अधिक बिगडऩे के बावजूद उसे न स्टे्रचर मिली न व्हील चेयर। ऐसे में परिजन किशोरी को कंधे पर लेकर उसे ओपीडी व वार्ड की ओर घूमता रहा। किशनगढ़ के गांव आखरी गांव में स्कूल में पढ़ते समय तबीयत अचानक खराब हो गई। तेज सिर दर्द एवं बेहोशी के चलते उसे ओपीडी में लाया गया मगर बाद में कहा कि उसे शिशु रोग विभाग में दिखाना है। इस दौरान पिता उसे कंधों पर लटकाते हुए ही घूमते रहा। बाद में चिकित्सक से इलाज मिला