विक्रम संवत 2080 की शुरुआत पर बुधवार को शहर में कार्यक्रम हुए। चौराहों-गली मोहल्लों में सतरंगी रंगोली सजाने के अलावा केसरिया पताका फहराई गई। ढोल-ढमाकों और आरती की गूंज रही। व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने लोगों को नव नवसंवत्सर की शुभकामनाएं दी।