अजमेर जिले के भिनाय कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत लामगरा के गांव निमेडा में अध्यापकों व व्याख्यातों के रिक्त पदों को भरने व प्रधानाचार्य की नियुक्ति को लेकर सरपंच प्रतिनिधि सुखदेव भाम्बी के नेतृत्व में अभिभावकों ने विद्यालय के ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया।जानकारी अनुसार विद्यालय में कई महीनों से अध्यापकों की कमी से बच्चों के अध्ययन पर प्रभाव पड़ रहा है और शिक्षा के क्षेत्र मे पिछड़ रहा है इसी के चलते पूर्व मे अभिभावकों ने जिला कलक्टर को लिखित में माँग की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला बंदी की। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पाचू खींची ने उच्च अधिकारियों को मोबाईल पर घटनाक्रम की जानकारी दी। जिस पर नायब तहसीलदार देवलिया कला व पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी पुखराज जांगिड़ मौके पर पहुँचे। और अभिभावकों से समझाइश कर विद्यालय परिसर का ताला खोला।
यह रहे मौजूद
लामगरा पंचायत सरपंच प्रतिनिधि सुखदेव भाम्बी, धन्ना लाल जाट, मिश्री जाट, सूरजकरण जाट, देवकरण जाट, शिवराज जाट, जसराज जाट, हेमराज, जितेंद्र, कालूराम गुर्जर, हरिराम, सावर लाल, दिनेश, राधाकिशन, शिवराज सहित कई अभिभावक मौजूद थे।