विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजन अजमेर. विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को जांगिड़ ब्राह्मण क्रेडिट एवं सेविंग सोसाइटी अंगिरा नगर की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़, विशिष्ठ अतिथि पुलिस अधीक्षक पारस जांगिड़, हार्डकोर जेल अजमेर और सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक सतीश जांगिड़ ने हरी झंडी दिखाकर […]
विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजन
अजमेर. विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को जांगिड़ ब्राह्मण क्रेडिट एवं सेविंग सोसाइटी अंगिरा नगर की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़, विशिष्ठ अतिथि पुलिस अधीक्षक पारस जांगिड़, हार्डकोर जेल अजमेर और सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक सतीश जांगिड़ ने हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना किया। सुधीर पवार ने बताया कि शोभा यात्रा अंगिरा नगर से रवाना होकर परबतपुरा चौराहा, डीएवी शताब्दी स्कूल, सुभाष नगर, डीएवी कॉलेज, रामगंज, जीसीए चौराहा, स्टेशन रोड, मदार गेट, गांधी भवन, चूड़ी बाजार, नया बाजार, बजरंग गढ़ चौराहा होते हुए कृष्णगंज स्थित शिव मंदिर पर समाप्त हुई। केसरिया साफा पहने समाज बंधुओं ने वाहन रैली में भाग लिया।
कई झांकियां शामिल
भगवान विश्वकर्मा की झांकी सहित विभिन्न झांकियां सजाई जाकर विश्वकर्मा भगवान के भजन गाते हुए रैली निकाली गई। रैली आयोजन में रेनू शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, जगदीश शर्मा, राकेश शर्मा, सुनील शर्मा, सुनीत शर्मा, अलका शर्मा, हीरा लाल शर्मा, देवदत्त, विनोद सीलक, विनोद नांगल का सहयोग रहा।
प्रतियोगिताओं का आयोजन
महामंत्री महेश हर्षवाल ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती के तीन दिवसीय कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता, मेहंदी, रस्साकशी, चम्मच रेस, साफा बंधन,सुई धागा रेस, 100 मीटर रेस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
हवन-सांस्कृतिक कार्यक्रम आज
विश्वकर्मा जयंती पर सोमवार को जांगिड़ ब्राह्मण सेविंग सोसाइटी परिसर में हवन व शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर विजेताओं को पारितोषिक वितरण व लॉटरी के लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा।